दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

करण जौहर की 'अजीब दास्तां' का टीजर हुआ रिलीज - अजीब दास्तां टीजर

करण जौहर ने अपनी आगामी फिल्म अजीब दास्तां का टीजर जारी किया है. फिल्म में चार कहानियां है जिसमें अलग-अलग पहलूओं को दर्शाया जाएगा. फिल्म में फातिमा सना शेख, जयदीप अहलावत, अरमान, नुसरत भरूचा, अभिषेक बनर्जी, कोंकणा सेन शर्मा, अदिति राव हैदरी, शेफाली शाह और मानव कौल जैसे टैलेंट नजर आने वाले हैं. 16 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर फिल्म का प्रीमियर होगा.

Karan Johar drops intriguing teaser of spine-chilling anthology Ajeeb Daastaans
करण जौहर की 'अजीब दास्तां' का टीजर हुआ रिलीज

By

Published : Mar 19, 2021, 6:55 PM IST

हैदराबाद :करण जौहर ने अपने आगामी प्रोडक्शन वेंचर अजीब दास्तां का टीजर जारी किया है. 58 सेकंड के टीजर में असामान्य और अप्रत्याशित कहानियों की झलक देखने को मिल रही है. फिल्म में चार कहानियां है जिसमें अलग-अलग पहलूओं को दिखाया गया है.

करण ने ट्विटर पर अजीब दास्तां का टीजर शेयर किया और लिखा, 'अजीब दास्तां एक सहयोगी प्रयास है, जिसमें चार टैलेटेंड व्यक्ति, 4 कहानियों जो वास्तविकता से अजीब है को बुनाने के लिए धर्मा प्रोडेक्शन के साथ आ रहे हैं.'

पढ़ें : करण जौहर ने बच्चों से प्रेरित होकर लिख डाली बुक, जल्द करेंगे लॉन्च

इस फिल्म में फातिमा सना शेख, जयदीप अहलावत, अरमान, नुसरत भरूचा, अभिषेक बनर्जी, इनायत वर्मा, कोंकणा सेन शर्मा, अदिति राव हैदरी, शेफाली शाह, मानव कौल और तोता रॉय जैसे कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

पढ़ें : 'कुछ-कुछ होता है' की रिलीज को 22 साल : काजोल-करण ने वीडियो शेयर कर मनाया जश्न

इन चार कहानियों का निर्देशन शशांक खेतान, राज मेहता, नीरज घायवान और कायोज ईरानी कर रहे हैं.

16 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर फिल्म का प्रीमियर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details