हैदराबाद :करण जौहर ने अपने आगामी प्रोडक्शन वेंचर अजीब दास्तां का टीजर जारी किया है. 58 सेकंड के टीजर में असामान्य और अप्रत्याशित कहानियों की झलक देखने को मिल रही है. फिल्म में चार कहानियां है जिसमें अलग-अलग पहलूओं को दिखाया गया है.
करण ने ट्विटर पर अजीब दास्तां का टीजर शेयर किया और लिखा, 'अजीब दास्तां एक सहयोगी प्रयास है, जिसमें चार टैलेटेंड व्यक्ति, 4 कहानियों जो वास्तविकता से अजीब है को बुनाने के लिए धर्मा प्रोडेक्शन के साथ आ रहे हैं.'
पढ़ें : करण जौहर ने बच्चों से प्रेरित होकर लिख डाली बुक, जल्द करेंगे लॉन्च