मुंबईः फिल्म निर्माता करण जौहर और उनकी धर्मा प्रोडक्शन्स ने शनिवार को कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए कई इनिशिएटिव्स को सपोर्ट दिया.
47 वर्षीय फिल्म निर्माता ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए इसकी जानकारी दी. जिसमें लिखा गया, 'पिछले एक महीने से इंडिया एक साथ खड़ा है और जब तक हम इस महामारी पर विजय नहीं पा लेते घर पर रहकर सुरक्षित रहने के फैसले पर अमल कर रहा है. लेकिन इस लड़ाई में जीत हासिल करने के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है.;
जौहर आगे दैनिक मजदूरों और टेक्नीशियन्स के बारे में बात करते हुए लिखते हैं, 'लॉकडाउन बढ़ने के साथ, सभी के लिए यह मुश्किलों भरा होने वाला है, खासकर मजदूरों और टेक्नीशियन्स जो अपनी आजीविका के लिए रोजाना मेहनत करते हैं. वे ऐसी स्थिति में हैं जहां उन्हें पता नहीं कि अगला खाना उन्हें कहां से मिलेगा... और यह डरावना हो सकता है...बहुत डरावना.'
'कुछ कुछ होता है' निर्देशक ने अनाउंस किया कि पूरा धर्मा परिवार एक साथ मिलकर अलग-अलग इनिशिटिव को सपोर्ट कर रहा है ताकि लॉकडाउन के प्रभाव को कम किया जा सके.