मुंबई : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा सुर्खियों में है. ऐसे में कुछ कलाकारों पर मुसीबत का पहाड़ टूटता नजर आ रहा है.
जिनमें फिल्म निर्माता करण जौहर का नाम भी शामिल है. करण को सुशांत के फैंस की नफरत झेलनी पड़ रही है, जो कि बेहिसाब है.
सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किए जाने के बाद करण अब टूट चुके हैं.
उनके एक करीबी दोस्त ने मीडिया से बात करते हुए खुलासा किया कि करण कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं हैं, वह रोते रहते हैं.
एक लीडिंग पोर्टल के साथ बातचीत में करण के दोस्त ने उनकी हालत के बारे में बताते हुए कहा, 'करण फिलहाल बुरी तरह टूट गए हैं. करण को कई सालों से ट्रोल किया जा रहा है, उन्हें लगने लगा था कि ये सब झेल-झेलकर उनकी चमड़ी मोटी हो गई है. लेकिन सुशांत की मौत के बाद लोगों ने जिस तरह उन्हें ट्रोल किया, लोगों की नज़र में ख़ुद के लिए इतनी नफरत देखकर वह बुरी तरह हिल गए हैं.'
बता दें, सुशांत सुसाइड केस को लेकर करण जौहर पर तीन- चार कोर्ट केस भी हो चुके हैं. उन पर नेपोटिज्म और सुशांत को डिप्रेशन में डालने का आरोप है, जिस वजह से सुशांत ने सुसाइड कर लिया.
करण के दोस्त ने आगे कहा, 'करण के करीबी लगभग सारे कलाकारों को ट्रोल किया जा रहा है और इन सबके लिए वह खुद को कसूरवार मान रहे हैं. उनके बच्चों को मारने की धमकी दी जा रही है. करण के वकील ने उन्हें शांत रहने के लिए कहा है. वह फिलहाल बात करने की हालत में नहीं हैं. ये लड़ाई उनके बस के बाहर चली गई है. वह अभी एक ऐसे आदमी की तरह दिख रहे हैं, जिन्होंने किस्मत से मात खाई है.'