मुंबईः सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए आभार व्यक्त करते हुए फिल्म निर्माता करण जौहर ने रविवार को दिल छूने वाला एक वीडियो साझा किया जिसमें उनके साथ अन्य कई सेलिब्रिटीज ने मिलकर कोरोना वॉरियर्स के लिए उम्मीद, शक्ति और क्षमता की दुआएं की.
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' निर्देशक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें बॉलीवुड स्टार्स, संगीतकार, स्पोर्ट्स स्टार समेत अन्य सितारे शामिल हैं. सभी ने मिलकर डॉक्टर्स, नर्सेस और जरूरी काम काज करने वाले लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी सुरक्षा करने के लिए शुक्रिया कहा.
वीडियो में अक्षय कुमार, मरयम उजरेली, भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान विराट कोहली, भारतीय फुटबॉल टीम कप्तान सुनील छेत्री, फॉर्मुला 1 विश्व विजेता डैमन हिल, विशाल ददलानी, शेखर रवजियानी, हरिहरन और मनीष मल्होत्रा दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो की शुरूआत में डॉक्टर्स मास्क और किट पहने काम कर रहे हैं और लिखा है, 'सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए संदेश.'