मुंबईः आज बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं और इस मौके पर फेमस फिल्ममेकर करण जौहर ने बिग बी को खास शब्दों में मुबारकबाद दी.
करण जौहर ने सदी के महानायक को अभिषेक बच्चने के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बधाई दी.
करण ने अपने बधाई वाले ट्वीट में लिखा, 'वह एंटरटेनमेंट जगत में हमेशा दुनिया की सबसे ज्यादा प्रेरित करने वाली कहानी रहेंगे! शब्दों में उनकी महानता को नहीं बताया जा सकता है.'
करण ने आगे लिखा, 'हम सब को गर्व है कि हमें अपनी आंखों के सामने उनके जीनियस कामों को देखने का मौका मिला! गर्वित बेटे को मुबारकबाद.'
बिग बी ने इंडस्ट्री में पूरे किए 50 साल, करण जौहर ने दी बधाई - बच्चन के 50 साल
फिल्म इंडस्ट्री में अपने 50 साल पूरे करने पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने खास लफ्जों में मुबारकबाद पेश की.
![बिग बी ने इंडस्ट्री में पूरे किए 50 साल, करण जौहर ने दी बधाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4988516-912-4988516-1573115112532.jpg)
karan johar congratulates big b on copmpleting 50 years in bollywood
पढ़ें- बिग बी ने बॉलीवुड में मारी 50, अभिषेक ने पापा के लिए लिखा भावुक मैसेज
करण के अलावा कंटेंट क्वीन एकता कपूर ने करण के ट्वीट को शेयर करते हुए बिग बी को बधाई दी.एकता ने लिखा, 'यहां स्टार्स हैं.... फिर सुपरस्टार्स... और फिर अमिताभ बच्चन(अंकल/सर).'