बॉलीवुड : कोरोनाकाल से भी पहले से बन रही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने आखिर फैंस को एक खुशखबरी दे ही दी. जीं हां, लंबे समय से बन रही इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. करण जौहर ने खुद सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस को फिल्म से जुड़ी बड़ी खुशखबरी दी है. बस इतना समझिए कि अब रणबीर-आलिया के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है.
दरअसल, करण जौहर ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर आकर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से जुड़ा एक पोस्ट किया है. करण ने इस पोस्ट में बताया है कि वह 15 दिसंबर को फिल्म का मोशन पोस्टर दिल्ली में जारी करने जा रहे हैं.
साथ ही करण फिल्म में रणबीर कपूर के 'शिवा' नामक किरदार से भी पर्दा उठाएंगे. बता दें, फिल्म से संबंधित यह पहला कोई ऑफिशियल एलान है, अब तक फैंस को यही इंतजार था कि यह फिल्म बनकर कब तैयार होगी. मोशन पोस्टर को तमिल, तेलुगु, मलयालम और बंगाली भाषा में भी डब किया गया है.