दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

करण जौहर ने बच्चों संग मनाई दिवाली - करण जौहर की बच्चों संग दिवाली

फेमस फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने बच्चों यश और रूही संग अपनी दिवाली को सेलिब्रेट किया.

karan johar diwali with kids

By

Published : Oct 27, 2019, 6:44 PM IST

मुंबईः फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी दिवाली को अपने बच्चों यश और रूही के साथ मनाकर और ज्यादा रौशन किया. फिल्ममेकर ने अपने सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की प्यारी तस्वीरें अपलोड शेयर कर दिवाली की विशेज दी.

करण ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज की सीरीज पोस्ट की जिसमें करण अपने बेटे और बेटी के साथ पोज दे रहे हैं, तीनों ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए खूबसूरत ट्रेडिशनल ड्रेसेस में फोटो खिंचवाए.

जहां 47 वर्षीय डायरेक्टर और उनके बेटे यश बनाना-येलो कलर के कुर्ते के साथ पिंक-ग्रीन कलर के फ्लोरल प्रिंट वाले पयजामे में नजर आए तो रूही ने मैचिंग लंहगा चोली पहनी हुई थी.

पढ़ें- बिपाशा बासू हैं प्रेग्नेंट? दिवाली पार्टी की तस्वीरें हुई वायरल

करण जौहर ने प्यारी फोटोज को कैप्शन दिया, 'हैप्पी दिवाली मेरी और मेरे अपनों की तरफ से आपको और आपके लोगों को!!!! परिवार आज हमारी @dharmamovies की दिवाली पूजा के लिए @manishmalhotra05 के डिजाइन में.'

शनिवार को फिल्ममेकर बी-टाउन सेलेब्स सारा अली खान, वरूण धवन और मनीष मल्होत्रा के साथ दिवाली पार्टी एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे थे.

फिल्ममेकर की आने वाली फिल्मों की बात करें तो, करण के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में 'सूर्यावंशी', 'दोस्ताना 2' और पीरियड ड्रामा फिल्म 'तख्त' शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details