दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'कभी खुशी कभी गम' के पूरे हुए 18 साल, करण ने कहा-'शुक्रिया' - Hrithik Roshan

करण जौहर ने मल्टी-स्टारर पारिवारिक ड्रामा फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के 18 साल पूरे होने पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें निर्देशक ने फिल्म की टीम का शुक्रिया अदा किया है.

Karan Johar celebrates 18 years of 'Kabhi Khushi Kabhi Gham'
Karan Johar celebrates 18 years of 'Kabhi Khushi Kabhi Gham'

By

Published : Dec 14, 2019, 1:00 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड की आईकानिक मल्टी-स्टारर पारिवारिक ड्रामा फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' को आज 18 साल पूरे हो गए हैं. करण जौहर ने शानिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट के साथ एक वीडियो को शेयर किया, जिसमें फिल्म के कुछ किल्पस दिखाये गए हैं.


47 वर्षीय निर्देशक-निर्माता ने कैप्शन में लिखा, "मैं लक्की हूं कि इस कहानी को वापस देखने का एक बार फिर से मौका मिला. यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है और हमेशा अपने माता-पिता से प्यार करने के बारे में है...एक शानदार टीम के साथ काम करने का मौका मिला! ♥️ #18YearsOfK3G @SrBachchan #JayaBachchan @iamsrk @itsKajolD @iHrithik #KareenaKapoorKhan @DharmaMovies."


करण द्वारा साझा की गई क्लिप में फिल्म के सभी महत्वपूर्ण पात्रों के स्निपेट हैं, जिसकी शुरुआत मेगास्टार अमिताभ बच्चन द्वारा निभाई गई विशिष्ट यश रायचंद से होती है. रायचंद परिवार की एक तस्वीर के साथ यह निष्कर्ष निकलता है कि ''कभी खुशी कभी गम'' के 18 साल पूरे होने की पृष्ठभूमि में शब्द चमक रहे हैं.

पढ़ें- करण जौहर, गौरी खान ने रिक्रिएट किया 'कुछ कुछ होता है' मोमेंट्स


2001 की फिल्म, यशराज बैनर के तहत निर्मित, करण जौहर द्वारा अभिनीत और लिखी गई थी. इसमें बिग बी, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, रितिक रोशन, और करीना कपूर सहित कई कलाकारों की कलाकारियां हैं, जिसमें रानी मुखर्जी एक कैमियो में दिखाई देंगी.


'कभी खुशी कभी गम' एक परिवार की कहानी है, जो अपने से कम सामाजिक-आर्थिक समूह से संबंधित लड़की (काजोल) के लिए अपने दत्तक पुत्र (शाहरुख खान) की शादी को लेकर गलतफहमी के कारण परेशानियों का सामना करता है. फिल्म एक ब्लॉकबस्टर हिट थी और साथ ही गानों ने दर्शकों के बीच एक स्थायी छाप छोड़ी. ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म के हर सीन को आज भी हर दर्शकों के दिलों में जिंदा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details