मुंबई : क्या आपको प्रीति जिंटा, शाहरुख खान और सैफ अली खान की फिल्म 'कल हो ना हो' याद है. जी हां, हम उसी मूवी की बात कर रहे हैं, जिसमें शाहरुख खान का एक सीन देख आज भी लोग उन्हें कॉपी करने की कोशिश तो करते ही हैं. साथ ही साथ फिल्म की कहानी ने हर किसी को इमोशनल कर दिया था.
दरअसल, फिल्म 'कल हो ना हो' को 16 साल पूरे हो गए हैं. जैसा की हम सब जानते हैं कि यह फिल्म एक लव स्टोरी बेस्ड थी, जिसमें प्यार और दोस्ती जैसे सभी रिश्ते आपको बांधे रखते हैं. कुछ जगह तो दोस्ती और प्यार की यह कहानी आपको इमोशनल भी कर देती है.
यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी. फिल्म की स्टोरी के साथ इसके गाने भी फैंस को बेहद पसंद आए थे. वहीं, फिल्म के 16 साल पूरे होने पर करण जौहर ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. करण ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'यह फिल्म मेरे पिता की आखिरी रिलीज, मेरी लिखी कहानी, हमेशा याद रहने वाले गाने और अद्भभुत कास्ट एक क्रू.... मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं.'