मुंबई. कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में मनोरंजन जगत से जुड़े सेलेब्रिटीज इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव हैं. वहीं इस दौरान फिल्म मेकर करण जौहर भी क्वारंटाइन का समय अपनी फैमिली के साथ स्पेंड कर रह हैं. ऐसे में करण अपने सोशल अकाउंट्स पर आए दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर करते नजर आ जाते हैं.
हालांकि, हाल ही में करण ने अपने फॉलोअर्स को तब हैरत में डाल दिया, जब वह अचानक ट्विटर पर माफी मांगने लगे. यही नहीं एक वीडियो शेयर करते हुए करण जौहर ने कहा कि उन्होंने जानबूझ कर ऐसी गलती नहीं की है.
करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- 'इसने मुझे अंदर तक हिला कर रख दिया है और मुझे ऐहसास हुआ है कि मेरे कई पोस्ट कई लोगों के लिए असंवेदनशील हैं... मैं उनसे माफी मांगता हूं और बताना चाहता हूं कि ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया है लेकिन साफ तौर पर जाहिर है कि मैंने भावनात्मक दूरदर्शिता नहीं दिखाई है....मैं माफी मांगता हूं'. इस पोस्ट के साथ करण जौहर ने एक वीडियो शेयर किया है.