मुंबईः लॉकडाउन के बीच फिल्म निर्माता करण जौहर ने नई तस्वीर साझा की जिसमें उनके बाल सफेद हैं. लेकिन उनकी तस्वीर से भी खास और आकर्षक उनका कैप्शन है जिसमें उन्होंने ऐलान किया है कि वह पिता के रोल के लिए तैयार हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'मैं जानता हूं कि मेरे एक्टिंग स्किल्स इस वायरस से भी ज्यादा डरावने रहे हैं, लेकिन एक दूसरे मौके की उम्मीद करने में कोई बुराई नहीं है. तो सभी कास्टिंग डायरेक्टर, रिस्क लेने वाले फिल्म मेकर्स, दर्द की पराकाष्ठा तक जाने वाले फिल्म समीक्षक और हल्के मिजाज वाले दर्शकों मैं ये घोषणा करता हूं कि मैं पिता का रोल करने के लिए तैयार हूं!!! 48 साल की उम्र में एक बहुत बुरे ट्रैक रिकॉर्ड के साथ मैं वादा करता हूं क्योंकि मैं चूजी नहीं हो सकता.'
करण ने पिता का रोल करने की घोषणा की ही थी कि कुछ समय बाद टीवी की कंटेंट क्वीन एकता कपूर उनके लिए डेली सोप का ऑफर लेकर आ गईं.