दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

करण हुए पिता के रोल के लिए तैयार, एकता ने ऑफर कर दिया सीरियल - करण जौहर पिता का रोल

करण जौहर ने अपनी नई तस्वीर साझा करते हुए पिता का रोल करने की अनाउंसमेंट की. पोस्ट साझा करने की देर थी कि एकता कपूर ने उन्हें डेली सोप (टीवी सीरियल) में रोल ऑफर कर दिया.

karan johar Ekta kapoor, ETVbharat
करण हुए पिता के रोल के लिए तैयार, एकता ने ऑफर कर दिया सीरियल

By

Published : May 6, 2020, 10:50 AM IST

मुंबईः लॉकडाउन के बीच फिल्म निर्माता करण जौहर ने नई तस्वीर साझा की जिसमें उनके बाल सफेद हैं. लेकिन उनकी तस्वीर से भी खास और आकर्षक उनका कैप्शन है जिसमें उन्होंने ऐलान किया है कि वह पिता के रोल के लिए तैयार हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'मैं जानता हूं कि मेरे एक्टिंग स्किल्स इस वायरस से भी ज्यादा डरावने रहे हैं, लेकिन एक दूसरे मौके की उम्मीद करने में कोई बुराई नहीं है. तो सभी कास्टिंग डायरेक्टर, रिस्क लेने वाले फिल्म मेकर्स, दर्द की पराकाष्ठा तक जाने वाले फिल्म समीक्षक और हल्के मिजाज वाले दर्शकों मैं ये घोषणा करता हूं कि मैं पिता का रोल करने के लिए तैयार हूं!!! 48 साल की उम्र में एक बहुत बुरे ट्रैक रिकॉर्ड के साथ मैं वादा करता हूं क्योंकि मैं चूजी नहीं हो सकता.'

करण ने पिता का रोल करने की घोषणा की ही थी कि कुछ समय बाद टीवी की कंटेंट क्वीन एकता कपूर उनके लिए डेली सोप का ऑफर लेकर आ गईं.

एकता ने करण को टीवी पर आने के लिए कहा और लिखा, 'मेरे पास एक डेली सोप है... ऋषभ बजाज के सफेद बाल हैं और हॉट है...और हम हमेशा फेस स्वैप (चेहरे बदलते) रहते हैं.. प्लीज टीवी पर आओ.... हमें यहां ज्यादा दिक्कत नहीं होती..'

करण हुए पिता के रोल के लिए तैयार, एकता ने ऑफर कर दिया सीरियल

करण की पोस्ट पर कमेंट करने वालीं सिर्फ एकता ही नहीं थी, कृति ने लिखा, 'पर्फेक्ट पाउट के साथ पिता.' वहीं शिल्पा शेट्टी का कहना था, 'असल में यह लुक तुम पर सूट कर रहा है @karanjohar.'

करण हुए पिता के रोल के लिए तैयार, एकता ने ऑफर कर दिया सीरियल

पढ़ें- लॉकडाउन : बॉलीवुड सितारों ने की जेंडर समानता पर बात

फिल्म फ्रंट की बात करें तो निर्माता अब हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म 'तख्त' का निर्देशन करने वाले हैं, जिसमें विक्की कौशल और रणवीर सिंह लीड रोल्स में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details