लंदन: फिल्मकार फिल्म निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक, कॉस्ट्यूम डिजाइनर और अभिनेता करण जौहर और आसिफ कपाड़िया को सिनेमा में योगदान देने के लिए लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव (London Indian Film Festival) में आइकन पुरस्कार (Icon Award) से सम्मानित किया गया है. पिछले सप्ताह एलआईएफएफ-2021 के समापन समारोह में अन्य हस्तियों समेत जौहर और कपाड़िया को भी यह पुरस्कार दिया गया.
जौहर को बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई कई फिल्मों के लिए जाना जाता है और कपाड़िया को ब्रिटिश गायिका तथा गीतकार एमी वाइनहाउस पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया जा चुका है. 'बागरी फॉउंडेशन' और 'ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट' के तत्वावधान में इस साल महोत्सव का आयोजन किया गया था.
ऑनलाइन भी हुआ आयोजन