मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है.
दिवंगत अभिनेता ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जिसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
उनके घर में की गई जांच के अनुसार वह पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन के शिकार थे. जिसका इलाज भी चल रहा था. लेकिन कुछ दिनों से वह दवाईयां समय से नहीं ले रहे थे.
सुशांत के मौत की खबर ने बॉलीवुड में खलबली मचा दी है. हर कोई सुशांत के इस कदम को अलग एंगल से देख रहा है. कुछ लोगों ने इसको लेकर नेपोटिजम का मुद्दा भी खड़ा किया है.
इस मामले ने जोर पकड़ लिया है. हर तरफ यूजर्स इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो करण जौहर समेत कई बड़े सितारों को खरी खोटी सुना रहे हैं. सुशांत की मौत बॉलीवुड के कई ऐसे मुद्दे को उजागर कर गई जिस पर पहले भी बात हुई पर कुछ ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. लेकिन इस बार कुछ यूजर्स ने मिलकर एक मुहिम शुरु की है जिसके तहत करण जौहर और आलिया भट्ट के फॉलोअर्स कम हुए हैं.