हैदराबाद : 26 सितंबर को पूरा विश्व डॉटर्स डे (Daughters Day) मना रहा है. दुनियाभर में इस दिन को बेटियों के नाम समर्पित किया जा रहा है. इस खास मौके से अभिनय की दुनिया के कलाकार भी अछूते नहीं रहे हैं. मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इस दिन अपनी बेटी अनायरा शर्मा की झलक फैंस को एक बार फिर दिखाई है. कपिल ने बेटी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें क्यूटनेस ओवरलोड है.
कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी अनायरा शर्मा की तीन खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं. साथ ही लोगों को डॉटर्स डे की बधाई भी दी है. कपिल की बेटी अनायरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और इनपर जमकर लाइक आ रहे हैं.
साथ ही कपिल के फैंस तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं कलाकार भी कपिल की बेटी अनायरा की तस्वीरों को पसंद कर कमेंट कर रहे हैं.