दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'द कश्मीर फाइल्स' विवाद के बीच कपिल शर्मा ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो, यूजर्स ने ली चुटकी - कपिल शर्मा वर्कआउट वीडियो

'द कश्मीर फाइल्स' पर विवाद गरमाता जा रहा है और इस बीच कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह ये काम करते दिख रहे हैं.

Kapil Sharma
कपिल शर्मा

By

Published : Mar 16, 2022, 9:53 AM IST

हैदराबाद :अनुपम खेर और मिथु चक्रवर्ती स्टारर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर विवाद गरमाता जा रहा है. इस विवाद की आंच बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक पहुंच चुकी है. वहीं, टॉप कॉमेडियन कपिल शर्मा भी इस विवाद से नहीं बच पाए हैं. इस बीच कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह वर्कआउट करते दिख रहे हैं.

'द कपिल शर्मा' शो से देश और दुनियाभर के दर्शकों को हंसाने वाले कपिल शर्मा उस वक्त चर्चा में आ गये थे, जब फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्रिहोत्री ने कहा था कि कपिल ने उनको फिल्म के प्रमोशन के लिए इसलिए नहीं बुलाया क्योंकि उसमें बड़े स्टार नहीं हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर कपिल के खिलाफ हवा चलने लगी.

कपिल की टेंशन उस वक्त थोड़ी कम हुई, जब अनुपम खेर ने विवेक अग्रिहोत्री इस बयान पर कहा कि ऐसा नहीं है, दरअसल, फिल्म का कंटेंट बहुत गंभीर है और ऐसे में शो में जाने की जरूरत नहीं हैं. 'द कश्मीर फाइल्स' में दिखाए कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर लोगों की सहानुभूति और 'द कपिल शर्मा शो' को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है.

इस बीच कपिल शर्मा ने बुधवार (16 मार्च) को अपने वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल बहुत चिल मूड में वर्कआउट कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर कपिल शर्मा ने लिखा है, जब ऑफिस में आपकी शिफ्ट 6 बजे से शुरू हो और चार बजे आप जिम करने पहुंच जाएं, कोई बहानेबाजी नहीं, स्वस्थ रहो, खुश रहो, आप सभी को प्यार.

अब कपिल शर्मा के इस वीडियो पर फैंस जमकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'लगता है आज दीपिका पादुकोण आने वाली हैं शो में, इस लिए पहले से ही तैयारी कर रहे हैं'. एक यूजर ने लिखा है, 'आज सेट पर अक्षय कुमार सर आए हैं, इसलिए चार बजे उठकर वर्कआउट कर रहे हो'.

वहीं, कपिल के कुछ फैंस हैं जो वर्कआउट करता देख तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर की नमाज अदा करते फोटो वायरल, सोशल मीडिया पर बढ़ा बवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details