हैदराबाद :अनुपम खेर और मिथु चक्रवर्ती स्टारर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर विवाद गरमाता जा रहा है. इस विवाद की आंच बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक पहुंच चुकी है. वहीं, टॉप कॉमेडियन कपिल शर्मा भी इस विवाद से नहीं बच पाए हैं. इस बीच कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह वर्कआउट करते दिख रहे हैं.
'द कपिल शर्मा' शो से देश और दुनियाभर के दर्शकों को हंसाने वाले कपिल शर्मा उस वक्त चर्चा में आ गये थे, जब फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्रिहोत्री ने कहा था कि कपिल ने उनको फिल्म के प्रमोशन के लिए इसलिए नहीं बुलाया क्योंकि उसमें बड़े स्टार नहीं हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर कपिल के खिलाफ हवा चलने लगी.
कपिल की टेंशन उस वक्त थोड़ी कम हुई, जब अनुपम खेर ने विवेक अग्रिहोत्री इस बयान पर कहा कि ऐसा नहीं है, दरअसल, फिल्म का कंटेंट बहुत गंभीर है और ऐसे में शो में जाने की जरूरत नहीं हैं. 'द कश्मीर फाइल्स' में दिखाए कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर लोगों की सहानुभूति और 'द कपिल शर्मा शो' को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है.