मुंबई : हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने कार डिजाइनर दिलीप छाबरिया के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में गुरुवार को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया. एक अधिकारी ने इस बारे में बताया.
मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (सीआईयू) ने डीसी अवंति कार फाइनेन्सिंग और धोखाधड़ी मामले का खुलासा किया था. पिछले महीने छाबरिया को गिरफ्तार किया था.
अधिकारी ने कहा कि छानबीन के दौरान यह प्रकाश में आया कि हास्य कलाकार कपिल शर्मा से भी कथित तौर पर जालसाजी की गई. उन्होंने मामले में सूचनाएं साझा करने की इच्छा जताई थी. इसके बाद वह अपना बयान दर्ज कराने के लिए गुरुवार सीआईयू के सामने पेश हुए.
यह मामला तब सामने आया था जब दक्षिण मुंबई से दिलीप छाबरिया डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित स्पोर्ट्स कार डीसी अवंति की जब्ती की गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि इसका पंजीकरण नंबर फर्जी है.