हैदराबाद : कॉमेडी सेक्टर में 'कॉमेडी के सरताज', 'कॉमेडी किंग' और 'डॉक्टर ऑफ लॉफ्टर' के नाम से मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा घर-घर पहचान रखने वाला नाम है. बीते नौ साल से देश और दुनिया की जनता को नॉन-स्टॉप हंसा रहे कपिल शर्मा इन दिनों ओटीटी का टॉप प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अपने नये स्टैंडअप कॉमेडी शो 'I am not done yet' से खूब चर्चा में हैं. इस शो में कपिल ने जब अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के पेज ऑपन किए, तो धमाके ही धमाके हुए. शो में खुले कपिल के किस्से अब गली-गली मशहूर हो रहे हैं. इन किस्सों में कपिल के बचपन से लेकर जवानी, संघर्ष से लेकर सक्सेस और कॉमेडी से हुईं कंट्रोवर्सी तक ढेर सारे मुद्दे शामिल हैं. यह शो 28 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ और कपिल के इन 10 बड़े खुलासों ने सोशल मीडिया पर मशहूर संगीतकार अनु मलिक की भाषा में 'आग लगा दी आग'.
1. पीएम मोदी से लिया पंगा
कपिल ने शो में उस वाकया का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचकर पीएम मोदी से पंगा ले बैठे थे. दरअसल, यह किस्सा शुरू हुआ उस ट्वीट से, जिसे कपिल ने आठ पैग लेकर सोशल मीडिया पर फैला दिया था. कपिल अपना एक ऑफिस खोलने की फिराक में थे, लेकिन उन्होंने बताया कि बीएमसी इसके लिए उनसे घूस मांग रही थी. इस पर कपिल ने शराब के पैग लिए और पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट कर लिखा, 'मैं बीते 5 साल से 15 करोड़ इनकम टैक्स भर रहा हूं और मुझे अपना ऑफिस बनवाने के लिए बीएमसी को 5 लाख रुपए की घूस देनी पड़ रही है..क्या ये हैं आपके अच्छे दिन'. कपिल के इस ट्वीट ने रातों-रात सोशल मीडिया पर हाहाकार मचा दिया और जब वह सुबह उठे तो उनके घर के बाहर मीडिया का जमावड़ा था, लेकिन कपिल मीडिया का सामना किए बिना ही तुरंत मालदीव भाग गए.
2. बिन बुलाए शाहरुख के घर छोड़ो सीधा बेडरूम में घुसे
कपिल ने शो में एक बमफाड़ खुलासा यह भी किया कि उन्होंने बताया कि जब वह मशहूर हो रहे तो उन्हें अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करने का विचार आया. दरअसल, हुआ कुछ यूं, कि कपिल की कजिन बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का घर देखना चाहती थीं, एक दिन वह अपनी कार से जा रहे थे, उस वक्त कपिल ने शराब पी रखी थी. शराब के नशे में कजिन की बात मान शाहरुख के घर 'मन्नत' पर अपनी गाड़ी घुमा ली. कपिल को वॉचमैन ने देख अंदर जाने दिया. कपिल ने बताया कि जब कजिन के साथ शाहरुख के घर में घुसे तो रात के तीन बजे थे और पार्टी चल रही थी. कपिल ने बताया कि गौरी भाभी अपने सहेलियों संग बैठी हुई थीं. कपिल ने कहा कि गौरी भाभी को लगा शाहरुख ने बुलाया होगा और कहा कि शाहरुख अंदर है. कपिल ने बताया कि जब वह अंदर गए तो शाहरुख अपने अंदाज में डांस कर रहे थे. कपिल ने पहले शाहरुख को सॉरी बोला और कहा कि उनकी कजिन घर देखना चाहती थी. इतने में शाहरुख ने जवाब दिया कि अगर बेडरूम का दरवाजा खुला होगा तो क्या अंदर आ जाओगे? कपिल ने बताया कि शाहरुख उनसे खफा नहीं थे और फिर जमकर पार्टी की, आखिर में घर के बाहर छोड़ने भी आए.
3. अंडरवर्ल्ड के डर से अंडरवियर में छिपाए थे पैसे
शो में कपिल ने खुलासा किया कि वह 1200 रुपए लेकर पहली बार मुंबई आए थे. कपिल शर्मा ने बताया, 'ग्रेजुएशन के बाद 3 महीने की छुट्टियां मिला जाती हैं ...ना? मैं पहली बार संघर्ष करने के लिए 1200 रुपये लेकर मुंबई गया था. मेरे साथ मेरे कुछ कॉलेज के दोस्त भी थे. मुंबई को लेकर हमने बहुत सुना था कि मुंबई में अंडरवर्ल्ड है, इसके डर से मैंने अपने पैसे अंडरवियर में छुपा लिए थे'.
4. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर कही ये बात
बता दें, कपिल ने साल 2019 में की पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की उस मुलाकात को भी याद कर एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. अपने मजाकिया अंदाज में कपिल ने बताया कि मनमोहन सिंह जी उसी कॉलेज से पढ़े हैं, जहां से मैं पढ़ा हूं. उन्होंने अपने इस वाकया को ठीक कर कहा कि वो जिस कॉलेज में पढ़े हैं, मैं भी वहां पड़ा रहा.'
5. भज्जी से भी लिया था पंगा
कपिल ने शो में एक के बाद एक खुलासो से शो में समा बांध दिया. कपिल ने अपने अगले किस्से में बताया कि एक दफा वह ऑडियंस को हंसाने में इसलिए फैल हो गए थे, क्योंकि वह बड़े लोगों का हुजूम था, जहां मिडिल क्लास लोग वाले जॉक्स उनके सिर के ऊपर से जा रहे थे. उस वक्त मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी और सचिन तेंदुलकर समेत कई बड़ी हस्तियां वहां मौजूद थीं. कपिल ने बताया, 'मुझे उस वक्त महसूस हुआ कि मेरी कॉमेडी यहां काम नहीं आई, मैंने वहां से भागने का फैसला लिया. लेकिन कपिल को डिनर करने के बाद जाने को कहा. डिनर के दौरान भज्जी उनके पास आए और कहा कि आप टीवी पर तो कमाल होते हैं, पर लाइव में इतने अच्छे नहीं हो....है ना? इसके बाद कपिल के सीने में बदले की चिंगारी उठने लगी और उन्होंने कुछ दिन बाद ही भज्जी से इस बेइज्जती का बदला बहुत ही खूबसूरती से लिया. दरअसल, IPL में एक ही ओवर में तीन से चार छक्के खाने के बाद कपिल ने भज्जी को मैसेज किया कि कभी-कभी खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस में सही खेलता है..लेकिन लाइव मैच में ठीक से नहीं खेल पाता.