हैदराबाद : टीवी की दुनिया के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. फैंस को अब कपिल शर्मा को और भी नजदीक से जानने का मौका मिलेगा. दरअसल, कपिल शर्मा की बायोपिक का एलान हो चुका है. कॉमेडी फिल्म 'फुकरे' के डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा 'कॉमेडी किंग' कपिल शर्मा की बायोपिक पर काम करने जा रहे हैं. फिल्म का टाइटल भी तैयार किया जा चुका है.
फिल्म निर्माता महावीर जैन ने शुक्रवार को कपिल शर्मा की बायोपिक का एलान किया. कपिल की बायोपिक का नाम 'फनकार' तय किया गया है. फिल्म लाइका प्रोड्क्शन के तहत तैयार की जाएगी. फिल्म निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा ने कहा, 'दर्शकों के लिए लाने को उत्सुक, देश के सबसे बड़े फनकार की कहानी, कपिल शर्मा'.
बता दें कि कपिल का रोल वो खुद निभाएंगे या नहीं इसका खुलासा नहीं किया गया है. गौरतलब है कि कपिल शर्मा एक मिडिल क्लास परिवार से हैं और अपनी कॉमेडी के दम पर आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.