दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर कनिका, ट्रेंड हुआ #कनिकाकाकोरोनाक्राइम - कनिका कपूर मीम्स

कोरोना पॉजिटिव पाई गईं गायिका कनिक कपूर लापरवाह होने की वजह से काफी ट्रोल की गईं और अब सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा जमकर फूट रहा है. इसके साथ ही ट्विटर पर 'कनिकाकाकोरोनाक्राइम' हैश्टैग ट्रेंड कर रहा है, गायिका को लेकर कई मीम भी प्रसिद्ध हो रहे हैं.

ETVbharat
कनिका पर फूटा लोगों का गुस्सा, #कनिकाकाकोरोनाक्राइम हुआ ट्रेंड!

By

Published : Mar 21, 2020, 6:31 PM IST

मुंबई : प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर पर उनकी लापरवाही के चलते लखनऊ में एफआईआर दर्ज की गई है और अपनी हालिया यात्रा का विवरण छिपाने के चलते सोशल मीडिया पर लोग कोरोना वायरस से संक्रमित कलाकार की जमकर आलोचना भी कर रहे हैं.

शनिवार को ट्विटर पर #कनिकाकाकोरोनाक्राइम ट्रेंड करता रहा और उन पर खूब सारे मीम्स भी बनाए गए.

इसके अलावा, ट्विटर पर इस वक्त एक मीम वायरल है, जिसमें कनिका के साथ-साथ एक महिला सफाईकर्मी की भी तस्वीर है. इसमें लिखा हुआ है, 'दिहाड़ी मजदूर अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर हमारे आसपास की सफाई कर रहे हैं, ताकि वायरस आगे और न फैल सकें. पिछले रविवार को यूके से लौटीं बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर ने अपनी यात्रा का विवरण छिपाया और होटल में ठहरकर पार्टी भी की. आप अपने नायकों का चुनाव दिमाग से करें!'

लोकल ट्रेन के डिब्बों की सफाई कर रहे कुछ सफाई कर्मियों की तस्वीर को साझा करते हुए एक यूजर ने ट्वीट किया, 'एक तरफ कुछ तथाकथित सेलेब्स पार्टी कर रहे हैं और दूसरी तरफ ये लोग इतनी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इनके प्रति ढेर सारा सम्मान. #कनिकाकाकोरोनाक्राइम #कोरोनास्टॉपकरोना.'

बीते दिन वेटरन अभिनेता ऋषि कपूर ने कनिका की कंट्रोवर्सी पर ट्वीट करते हुए लिखा था, 'आज कल कुछ कपूर लोगों पे टाइम भारी है...डरता हूं. हे मालिक रक्षा करना दूसरे कपूरों की...कोई गलत काम ना हो कभी...जय माता दी.'

कोरोना वायरस : शाहरूख ने जागरूकता बढ़ाने के लिए शेयर किया खास वीडियो

अभिनेता ने इसके साथ कनिका की तस्वीर भी साझा की थी. खैर, इसी बीच बहुत सारे बॉलीवुड सेलेब्स लोगों को घरों में रहने की सख्त हिदायत देते हुए नजर आ रहे हैं. इनमें शाहरुख खान, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, महेश भट्ट, दीपिका पादुकोण, वरुण धवन और कार्तिक आर्यन आदि का नाम शामिल है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details