लखनऊ: बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर का कोरोना वायरस टेस्ट चौथी बार भी पॉजिटिव आया है, जिस वजह से अब उनका परिवार चिंतित है.
कनिका का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें 20 मार्च को शहर के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज में भर्ती कराया गया था. कनिका 9 मार्च को लंदन से लौटी थीं उसके बाद वह कानपुर से लखनऊ भी गईं, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा.
परिवार के एक सदस्य ने बिना नाम बताए कहा, 'अब हम टेस्ट रिपोर्ट्स के लगातार पॉजिटिव आने के बाद चिंता में हैं. ऐसा लगता है कि कनिका को यह इलाज सूट नहीं कर रहा है और हम इस लॉकडाउन में उन्हें एडवांस इलाज के लिए बाहर भी नहीं भेज सकते. हम सिर्फ उनके ठीक होने की दुआ कर सकते हैं.'