दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना से संक्रमित कनिका कपूर, 'लापरवाही' के लिए हुईं ट्रोल

जब सोशल मीडिया यूजर्स को पता चला कि लदंन से वापस लौटने के बाद कनिका ने हाई-प्रोफाइल पार्टी में शिरकत की, तब यूजर्स ने कनिका को जमकर खरी-खोटी सुनाई और उन्हें 'लापरवाह' और 'अशिक्षित' बताया.

ETVbharat
कोरोना से संक्रमित कनिका कपूर, 'लापरवाही' के लिए हुईं ट्रोल

By

Published : Mar 20, 2020, 7:37 PM IST

मुंबईः गायिका कनिका कपूर, जिनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, उन्हें इंटरनेट यूजर्स इस बात के लिए ट्रोल कर रहे हैं कि वह लदंन से लौटने के बाद सेल्फ-क्वारंटाइन में न जाकर किसी हाई-प्रोफाइल पार्टी में शामिल हुईं.

सोशल मीडिया पर लोग गायिका को 'लापरवाह' और 'अशिक्षित' कह रहे हैं.

एक यूजर ने ट्वीट किया, 'कनिका कपूर की घटना बताती है कि स्टारडम और पैसे आपको न्यूनतम सामान्य समझ की गैरेंटी नहीं दे सकती है. इनका गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार #कोरोना वायरस के खिलाफ हमारी लड़ाई को प्रभावित कर सकता है.'

कोरोना से संक्रमित कनिका कपूर, 'लापरवाही' के लिए हुईं ट्रोल

एक यूजर ने तो 'बेबी डॉल' गायिका को गिरफ्तार करने की मांग कर दी. उसने लिखा, 'भयानक... इसे तो गिरफ्तार किया जाना चाहिए.'

कोरोना से संक्रमित कनिका कपूर, 'लापरवाही' के लिए हुईं ट्रोल

पढ़ें- गायिका कनिका कपूर हुईं कोरोना से संक्रमित, इंस्टाग्राम पर साझा की जानकारी

गायिका की नामसझी पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने उन्हें 'अशिक्षित' बताया.

कोरोना से संक्रमित कनिका कपूर, 'लापरवाही' के लिए हुईं ट्रोल

शुक्रवार की सुबह, खुद कनिका ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए बताया कि वह इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हैं.

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'सबको हैल्लो, पिछले चार दिनों से मुझमें फ्लू के लक्षण थे, मैंने अपनी जांच कराई और पाया कि मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं. मैं और मेरा परिवार अभी बिल्कुल अलग-थलग रह रहे हैं और इससे ठीक होने के लिए डॉक्टर्स की सलाह का पालन कर रहे हैं. मैं जिन लोगों के संपर्क में आई हूं, उनका भी टेस्ट किया जा रहा है.'

इन ट्रोल्स के बचाव में गायिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट साझा करते हुए इन सभी बातों को खारिज किया और 'फेक न्यूज' न फैलाने की अपील की.

कोरोना से संक्रमित कनिका कपूर, 'लापरवाही' के लिए हुईं ट्रोल

खैर, इसी बीच कई बॉलीवुड सेलेब्स लोगों को सेल्फ-क्वारंटाइन, सोशल डिस्टैंसिंग और आइसोलेशन के लिए लगातार प्रेरित कर रहे हैं. इनमें शाहरूख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, कृति सनोन, यामी गौतम, जान्हवी कपूर, अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, आयुष्मान खुराना आदि का नाम प्रमुख है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details