लखनऊ: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर पिछले दिनों कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो गई थीं. उन्होंने काफी दिनों तक पीजीआई में इलाज कराया है. वह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गई थीं. अब कनिका भी कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में सहयोग करना चाहती हैं. इसके लिए उनकी केजीएमयू में अपना प्लाज्मा दान करने की बात सामने आई है.
दरअसल, कोरोना संक्रमित मरीजों की चिकित्सा बेहतर तरीके से देने के लिए केजीएमयू ने अपने यहां प्लाज्मा विधि का उपयोग किया है. इस कड़ी में बीते दिनों भी कई कोरोना संक्रमित मरीज जो स्वस्थ होकर केजीएमयू से डिस्चार्ज हो चुके हैं. उन्होंने भी केजीएमयू में अपना प्लाज्मा दान किया है. इसी कड़ी में मशहूर गायिका कनिका कपूर का नाम भी जुड़ गया है.
इसको लेकर केजीएमयू को कनिका कपूर की तरफ से संपर्क किया गया है और प्लाज्मा डोनेट करने की बात कही गई है. इस पर हमने केजीएमयू के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट से बातचीत करी तो उन्होंने बताया कि कनिका कपूर के प्लाज्मा दान करने को लेकर उनके पास किसी माध्यम से जानकारी मिली थी.
इसको लेकर केजीएमयू के कुलपति ने सहमति जताई है और कहा है कि अगर बॉलीवुड की मशहूर गायिका कनिका कपूर अपना प्लाज्मा संक्रमित मरीजों को स्वस्थ करने के लिए दान करना चाहेंगी तो उनके इस फैसले का स्वागत है.
kanika kapoor will donate plasma इसी के दूसरी तरफ कनिका कपूर के खिलाफ लखनऊ में केस भी दर्ज किया गया था, जिसमें उनका बयान दर्ज करने के लिए लखनऊ पुलिस ने उनके घर पर नोटिस चस्पा किया है. पुलिस के मुताबिक, कनिका कपूर को थाने आकर अपना लिखित बयान देना होगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, बॉलीबुड सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ लखनऊ के सरोजिनी नगर थाना में आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के तहत एफआईआर दर्ज है. ऐसे में पुलिस की टीम उनका बयान दर्ज करेगी.
इसके अलावा रविवार को कनिका कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खुद पर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, 'मुझे पता है कि मेरे बारे में कई कहानियां बनाई गई हैं. इनमें से ज्यादातर इसलिए बढ़ीं क्योंकि मैं अब तक चुप थी. लेकिन, मैं इसलिए चुप नहीं थी, क्योंकि मैं गलत थी. मैं बस इस बात का इंतजार कर रही थी कि लोगों तक सच्चाई खुद-ब-खुद पहुंच जाए. मुझे पता है कि लोगों तक गलत जानकारी पहुंचाई गई है. मैं अपने परिजनों, दोस्तों और सपोटर्स को धन्यवाद कहना चाहती हूं. जो इस दौर में भी मेरे साथ खड़े रहे और मुझे समझा.'