मुंबईः कई बार कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद गायिका कनिका कपूर ने सोमवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगला टेस्ट नेगेटिव आएगा.
गायिका ने सोमवार की सुबह अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की और कहा, 'जिंदगी हमें वक्त का सही इस्तेमाल करना सिखाती है, जबकि समय हमें जिंदगी की अहमियत सिखाता है.'
कनिका ने आगे लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि मेरा अगला टेस्ट नेगेटिव है. अपने बच्चों और परिवार के पास वापस जाने का इंतजार कर रही हूं, उनकी याद आर रही है!'
42 वर्षीय गायिका ने अपनी सेहत के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि वह आईसीयू में नहीं हैं.
'बेड से उठ रही हूं. आप सबको प्यार भेज रही हूं. आप लोग सुरक्षित रहें. आपकी चिंताओं के लिए शुक्रिया लेकिन मैं आईसीयू में नहीं हूं. मैं ठीक हूं.'
'बेबी डॉल' गायिका का वायरस टेस्ट 27 मार्च को तीसरी बार पॉजिटिव आया था, उससे पहले 23 मार्च को दूसरा टेस्ट भी पॉजिटिव बताया गया और पहला टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें 20 मार्च को अस्पताल में भर्ती किया गया था.
पढ़ें- कोरोना से संक्रमित पाए गए प्रिंस चार्ल्स तो कनिका संग पुरानी फोटोज हो रही है ट्रेंड
कपूर बॉलीवुड की पहली सेलिब्रिटी हैं जिन्हें कोरोना ने अपना शिकार बनाया हैं.
बीते दिनों गायिका को अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने के लिए ट्रोल भी किया गया.
खैर, 21 दिनों को लॉकडाउन के बीच अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, कार्तिक आर्यन, अक्षय कुमार समेत अन्य सभी सेलेब्स लोगों को लगातार सेल्फ-क्वारंटाइन, सेल्फ-आइसोलेशन में रहने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
(इनपुट्स- एएनआई)