लखनऊः कोरोना वायरस फैलाने वाली कंट्रोवर्सी का जवाब देने के एक दिन बाद ही पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव हुईं गायिका कनिका कपूर के घर शहर की पुलिस ने एक नोटिस भेज कर उनसे अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराने को कहा है.
कनिका कपूर पर कोरोना पॉजिटिव होने के दौरान ही आईपीसी की धारा 269 (जानलेवा वायरस को फैलाने संबंधी गैरजिम्मेदाराना व्यवहार) और धारा 270 (जानलेवा वायरस को फैलाने जैसा काम) के अंतर्गत चार्जेज लगाए गए थे.
कृष्णा नगर के एसीपी दीपक कुमार ने कहा कि गायिका को पुलिस स्टेशन आकर अपना स्टेटमेंट लिखित में देना होगा. इसके बाद आगे एक्शन लिया जाएगा.
रविवार को कनिका कपूर ने इंस्टाग्राम पर उन डॉक्टर और नर्सेस का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने गायिका का इलाज किया था.