लखनऊ : बॉलीवुड की मशहूर गायिका कनिका कपूर की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. यह उनकी पांचवी जांच रिपोर्ट है. हालांकि डॉक्टर्स ने कहा कि वह अभी कुछ दिन और अस्पताल में रहेंगी.
सिंगर कनिका कपूर बीते नौ मार्च को लंदन से मुंबई लौटी थीं. जिसके बाद उन्होंने लखनऊ का सफर किया और यहां कई पार्टियों में शामिल हुई थीं, जिसमें कई वीवीआईपी गेस्ट भी थे.
करीब एक हफ्ते बाद गायिका ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. उसके बाद उन्हें शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अब चार टेस्ट में लगातार पॉजिटिव रिपोर्ट आने का बाद उनका पहला नेगेटिव रिजल्ट है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, 'बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की पांचवी कोविड19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि, उन्होंने अभी भी पीजीआई अस्पताल लखनऊ में एक और नेगेटिव टेस्ट आने तक निगरानी में रहना पड़ेगा.'
पढ़ें- कनिका को है उम्मीद, अगला कोरोना टेस्ट आएगा नेगेटिव
बीते दिनों चौथा टेस्ट नेगेटिव आने के बाद गायिका के परिवार वालों और डॉक्टर्स को भी चिंता हो रही थी, लेकिन अब नए टेस्ट रिपोर्ट्स के बाद उन्होंने राहत की सांस ली.
बता दें कि इस दौरान कनिका को अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाकर पार्टी में शामिल होने के लिए काफी ट्रोल किया गया. इस पूरे मामले पर बॉलीवुड ने भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी. इसी बीच गायिका ने भी अपने कोरोना पॉजिटिव खबर वाली इंस्टा पोस्ट को डिलीट कर दिया है.