दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना की बहन रंगोली ने करण को बताया चापलूसों का उस्ताद, कहा- 'कर रहे सलमान की चापलूसी' - Bharat

इस बार करण जौहर पर सीधा निशाना कंगना ने नहीं बल्कि उनकी बहन रंगोली ने साधा है, और यह मामला नेपोटिज्म (वंशवाद) का नहीं बल्कि चापलूसी का है.

Kangana sister Rangoli

By

Published : Jun 7, 2019, 9:01 PM IST

मुंबई: अभिनेता कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने सलमान खान की ईद पर रिलीज़ हुई फिल्म 'भारत' की प्रशंसा करने के लिए बॉलीवुड हस्तियों, विशेष रूप से करण जौहर पर निशाना साधते हुए उन्हें चापलूसों का लीडर कह डाला.

रंगोली चंदेल ने ट्वीट करके लिखा, 'बॉली इंडस्ट्री सलमान खान की चापलूसी में जुट चुकी है. करण जौहर चापलूसी पैक को लीड कर रहे हैं. हमको भी सीखना है यार पीछे से चुगली और सामने चापलूसी. ये कैसे होता है.'

दरअसल, सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'भारत' ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज हुई. इसकी रिलीज से पहले रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग में ज्यादातर सेलेब्स पहुंचे थे. कुछ सेलेब्स ने फिल्म की जमकर तारीफ भी की है. रंगोली के इस ट्वीट से लग रहा है कि उन्होंने सिर्फ करण जौहर ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के कई दूसरे सितारों पर भी तंज कसा है, जो सलमान की तारीफ कर रहे हैं.गौरतलब है कि बीते दिनों रंगोली ने आलिया भट्ट और महेश भट्ट पर निशाना साधा था लेकिन भट्ट परिवार की तरफ से रंगोली और कंगना के बयानों को लेकर कोई जवाब नहीं आया था.अगर फिल्मों की बात करें तो कंगना इन दिनों फिल्म 'पंगा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं उनकी फिल्म 'मेंटल है क्या' 26 जुलाई को रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details