भोपाल :सतपुड़ा की खूबसूरत वादियों में बसी विद्युत नगरी सारनी एवं कोल नगरी पाथाखेड़ा की खूबसूरती आगामी दिनों में फिल्म में देखने को मिलेगी. यहां कंगना रनौत व अर्जुन रामपाल की फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग होने वाली है.
ये वादियां मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में हैं. बैतूल के कलेक्टर राकेश सिंह से फिल्म यूनिट के लोगों ने मुलाकात की और फिल्म की शूटिंग के लिए प्रस्तावित तैयारियों की जानकारी दी है. कलेक्टर ने टीम को आश्वस्त किया कि आवश्यक अनुमतियां और औपचारिकताएं पूरी होने के बाद फिल्म की शूटिंग में जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जिले में फिल्म निर्माण से यहां की खूबसूरती फिल्मी दुनिया में प्रदर्शित होगी, वहीं अन्य फिल्म निर्माता भी फिल्म शूटिंग के लिए आकर्षित होंगे. जिले में टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा.