मुंबईः बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत फिलहाल पहाड़ों में अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहीं हैं. अभिनेत्री के भाई अक्षत रनौत ने रितु सांगवान के साथ सगाई की रस्म अदायगी की और कंगना इस सेलिब्रेशन में शामिल हुई.
कंगना रनौत की टीम द्वारा मैनेज किए जाने वाले इंस्टाग्राम हैंडल पर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं.
फोटोज में कंगना अपने भाई और परिवार वालों के साथ नजर आ रहीं हैं. फोटोज को कैप्शन देते हुए लिखा गया, 'मजा, हंसी, प्यार, खुशी और बहुत सारी अच्छी विशेज इस नए कपल को, अक्षत रनौत और रितु सांगवान. तुम दोनों जिंदगी भर खुश रहो.'
कंगना ने भाई की सगाई में किया जमकर डांस, वीडियो वायरल - कंगना ने भाई की सगाई में किया जमकर डांस
कंगना रनौत के परिवार में खुशियों का माहौल है क्योंकि उनके भाई अक्षत रनौत ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंट रितु सांगवान के साथ सगाई की है और इस खुशी के मौके पर अभिनेत्री ने जमकर डांस किया है.
Kangana's dance video from brother's engagement party goes viral
पढ़ें- सूरज ने पिता आदित्य और कंगना के रिलेशनशिप पर कही यह बात...
शेयर किए गए वीडियो में जहां कंगना और उनकी बहन रंगोली एक पहाडी़ गाने पर मस्ती से झूम रहीं हैं वहीं उनकी मां होने वाली दुल्हन के साथ डांस करती हुईं नजर आ रहीं हैं.TAGGED:
kangana ranaut dance video viral