मुंबईः कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के रिश्ते का अपना इतिहास रहा है जो जगजाहिर है. तीन साल पहले 'क्रिश' एक्टर को अपना 'बेवकूफ एक्स' कहने से लेकर अब तक अक्सर अभिनेत्री ने मीडिया के सामने ऋतिक पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. इस बार भी कंगना ने बातो-बातों में इशारा किया कि उन्हें उम्मीद है कि ऋतिक उनसे अपने किए की माफी मांगे.
कंगना और ऋतिक के बीच तकरार जारी, अभिनेत्री चाहती हैं ऋतिक मांगे माफी! - कंगना रनौत
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत और ग्रीक-गॉड ऋतिक रोशन के बीच झगड़े की कहानी काफी पुरानी है. इस झगड़े ने एक नया मोड़ ले लिया है. अभिनेत्री ने इशारा किया कि वह चाहती हैं कि ऋतिक ने जो उनके साथ किया उसकी माफी मांगे.
कंगना रनौत दिल्ली के मीडिया इवेंट में मीडिया से बातचीत कर रहीं थीं. चैट सेशन में मनिकर्णिका एक्टर से पूछा गया कि वह क्या करेंगी अगर वह सुबह ऋतिक रोशन के रूप में उठती हैं.
इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा, 'मैं कंगना को कॉल करूंगा और कहूंगा कि मैंने जो किया उसके लिए माफी मांगता हूं.'
कंगना के बयान से झलकता है कि वह ऋतिक से ऐसी किसी चीज की माफी चाहती हैं जो वह आज तक स्वीकार नहीं कर पाई हैं.
पढे़ं- कंगना ने कुछ मुद्दों पर खुलकर अपनी राय दी...जानिए क्या?
हालांकि, मामला तब खराब हुआ जब कंगना ने ऋतिक को अपना बेवकूफ एक्स कह दिया और एक्टर ने उसके जवाब में कहा कि वह किसी पोल को डेट कर लेंगे न कि उस औरत का जो मीडिया जिक्र कर रहा है.
कंगना ने दोनों के बीच की इमेल चैट्स और तस्वीरें भी पब्लिश कर दीं थी जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया था. खैर, साइबर सेल द्वारा आगे की जांच के बाद केस फंसा हुआ है.
वर्कफ्रंट पर कंगना अपनी स्वर्गीय तमिलनाडू मुख्यमंत्री जयललिता पर आधारित अपकमिंग बायोपिक 'थलाइवी'(तमिल) या 'जया'(हिंदी) की तैयारी में जुटी हैं.
वहीं, ऋतिक अपनी एक्शन थ्रिलर 'वॉर' की रिलीज का इंतजार कर रहे है. फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.