दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना की फैंस से अपील, 'चीनी उत्पादों का इस्तेमाल करें बंद' - कंगना रनौत लेटेस्ट न्यूज

भारत सरकार द्वारा चीन के 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा देने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने फैंस से चीनी उत्पादों का इस्तेमाल न करने की अपील की. उन्होंने कहा कि चीन आपको सिर्फ सस्ता और घटिया सामान दे सकता है और उसका लालच कभी खत्म नहीं होगा.

kangana ranaut, ETVbharat
कंगना की फैंस से अपील, 'चीनी उत्पादों का इस्तेमाल करें बंद'

By

Published : Jun 30, 2020, 9:57 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत ने अब चीन पर निशाना साधते हुए अपने फैंस से वहां के बने उत्पादों का इस्तेमाल न करने की अपील की है. भारत सरकार द्वारा चीनी ऐप को ब्लॉक किए जाने के अंतरिम आदेश पर कंगना ने अपनी यह बात रखी है.

कंगना कहती हैं, 'सरकार ने चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिए हैं और मुझे लगता है कि ज्यादातर लोग इसका जश्न मना रहे हैं क्योंकि चीन कैसा है यह हम सभी जानते हैं. यह एक साम्यवादी देश है और जिस तरह से यह हमारी अर्थव्यवस्था और हमारी प्रणाली में गहराई से उतर गए हैं.. यह डेटा डरा देने वाला है, किस कदर हमारे व्यवसाय चीन पर निर्भर हो गए हैं और इस साल कोरोना को फैलाने के साथ यह हाल के समय में दुनिया को सबसे मुश्किल घड़ी में डाल दिया है. इस प्रतिकूलता के बीच अब वे लद्दाख में हमारी सीमाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और वे सिर्फ लद्दाख नहीं चाहते हैं, बल्कि वे अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम भी चाहते हैं. वे असम भी चाहते हैं और यह कभी खत्म नहीं होने वाला है.'

कंगना की फैंस से अपील, 'चीनी उत्पादों का इस्तेमाल करें बंद'

वह आगे कहती हैं, 'आप इन लोगों की लालच को देख सकते हैं और बेशक दुनिया भी इनके तौर-तरीकों को देखकर हैरान है और वैसे ये जानवरों के साथ भी बहुत बुरा बर्ताव करते हैं. अगर आप मूर्ति पूजन करते हैं या किसी अन्य धर्म का पालन करते हैं, तो ये आप पर वार भी करते हैं. मैं कहती हूं कि इस तरह से चरमपंथी होना या कम्युनिस्ट होना दोनों अतिवादी है. आप क्यों यह मानना चाहते हैं कि कोई भगवान है या नहीं है? आप इतना सुनिश्चित क्यों होना चाहते हैं? आप यूं ही क्यों नहीं रह सकते. मैं उनके तौर-तरीकों से सहमत नहीं हूं.'

कंगना की फैंस से अपील, 'चीनी उत्पादों का इस्तेमाल करें बंद'

कंगना और भी कई बातों का जिक्र करने के साथ आखिर में कहती हैं, 'मुझे लगता है कि हमें इस वक्त का लाभ उठाना चाहिए जब चीन को पूरी दुनिया से नफरत मिल रही है. हमें अपने कार्यभार संभालने चाहिए और हमें स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और हमारे लोगों जो कर रहे हैं उसकी गुणवत्ता को समझना चाहिए. बेशक चीन आपको सबकुछ सस्ता और घटिया दे सकता है, लेकिन हमें उनका इस्तेमाल नहीं करना है. हमने सस्ते और घटिया के परिणामों को देखा है. हमें अपने लोगों को प्रेरित करने की आवश्यकता है और मुझे लगता है कि यही सही समय है.'

पढ़ें- नेपोटिज्म विवाद : कंगना ने स्वरा को मारा ताना, किया था करण जौहर का बचाव

कंगना ने भी इससे पहले वीडियो साझा करते हुए भारत-चीन सीमा विवाद पर अपनी राय रखी थी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details