दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आइरन लेडी बनने को तैयार कंगना, 'थलाइवी' के लिए दिया प्रोस्थेटिक माप - Kangana Preparation for Thalaivi

कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म 'थलाइवी' के लिए तैयारी शुरू कर दी है. जिसके लिए उन्होंने अमेरिका में प्रोस्थेटिक माप दिया. 'थलाइवी' जयललिता के जीवन पर आधारित है. कंगना को हूबहू जयललिता जैसा दिखाने के लिए प्रोस्थेटिक का सहारा लिया जाएगा.

Kangana undergoes prosthetic measurements

By

Published : Sep 20, 2019, 10:51 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:34 AM IST

लॉस एंजेलिस: दिवंगत नेता जयललिता के जीवन पर आधारित आगामी बहुभाषी फिल्म 'थलाइवी' में अपनी भूमिका के लिए अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में अमेरिका में प्रोस्थेटिक माप दिया है.

कंगना की बहन रंगोली ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं जिनमें अभिनेत्री प्रोस्थेटिक गोंद में ढकी नजर आ रही हैं.

PC-Twitter
PC-Twitter
PC-Twitter

Read More: कंगना बनीं 'जयललिता', हॉलीवुड के इस कलाकार ने की मदद

इसके साथ रंगोली ने लिखा, "प्रोस्थेटिक्स के लिए माप इसी तरह से लिया जाता है, एक कलाकार होना आसान नहीं है. कंगना उस चीज में भी इतनी शांत हैं, जिसे देखना ही हमारे लिए दम घुटने जैसा है."

"कैप्टन मार्वल" और "ब्लेड रनर 2049" जैसी फिल्मों के लिए प्रसिद्ध हॉलीवुड आधारित प्रोस्थेटिक्स विशेषज्ञ जेसन कॉलिन्स कंगना के लुक पर काम कर रहे हैं.इस फिल्म का निर्देशन ए. एल विजय कर रहे हैं, वहीं इसे विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेष आर. द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है.
Last Updated : Oct 1, 2019, 9:34 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details