मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत गुरुवार को एक बार फिर ट्रोल हो गईं. इस बार वजह बनी उनके द्वारा शेयर की गई गर्मी के लिए खासतौर पर बनाई गई स्मूदी की एक तस्वीर, जो उन्होंने ब्रेकफास्ट में ली थी. कंगना द्वारा शेयर की गई यह फोटो हूबहू एक मशहूर शेफ द्वारा शेयर की गई रेसिपी और फोटो जैसी ही है. ट्रोल होने के बाद कंगना ने ट्रोल्स को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने यह फोटो गुरुवार की सुबह अपनी वैनिटी वैन में क्लिक की थी.
गुरुवार की सुबह कंगना ने स्मूदी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'खुद के बनाए खाने से बेहतर कुछ नहीं है. ऑर्गेनिक शहद, ड्राइ फ्रूट्स और फ्रूट्स से गर्मी के लिए इस खास स्मूदी की मेरी यह अपनी रेसिपी है, जिसे आज मैं ब्रेकफास्ट में ले रही हूं.'
पढ़ें : मनाली में रेस्टोरेंट खोलने जा रही हैं कंगना रनौत
बस इस ट्वीट के आते ही उनके कमेंट सेक्शन में उन फोटों की झड़ी लग गई, जो हूबहू गूगल पर उपलब्ध थी. कहा जा रहा है कि इस स्मूदी की फोटो और रेसिपी एक मशहूर शेफ पहले ही शेयर कर चुके हैं.