दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'फेयर एंड लवली' का बदलेगा नाम, बॉलीवुड सेलेब्स ने की फैसले की सराहना - कंगना रनौत फेयर एंड लवली नाम

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने घोषणा की है कि वह अपनी स्किन लाइटनिंग क्रीम 'फेयर एंड लवली' को री-ब्रांड करेगी और उत्पाद के नाम से 'फेयर' शब्द को हटा देगी. इस फैसले को देश में सभी क्षेत्रों और समूहों से समर्थन मिल रहा है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी इसे अपना समर्थन दिया है.

Bollywood Celebs Welcome Fairness Cream Brand's Decision To Stop Using 'Fair'
Bollywood Celebs Welcome Fairness Cream Brand's Decision To Stop Using 'Fair'

By

Published : Jun 26, 2020, 5:43 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 6:08 PM IST

मुंबई : कई सालों तक सुंदरता के प्रतीक के रूप में गोरेपन को बढ़ावा देने वाली क्रीम 'फेयर एंड लवली' का नाम अब बदल जाएगा. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड(एचयूएल) ने अपने फ्लैगशिप ब्यूटी ब्रांड 'फेयर एंड लवली' से 'फेयर' शब्द को हटाने का फैसला लिया है.

इस फैसले को देश में सभी क्षेत्रों और समूहों से समर्थन मिल रहा है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी इसे अपना समर्थन दिया है.

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस फैसले के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, "यह एक लंबी और कभी-कभी अकेली लड़ी गई लड़ाई रही है लेकिन परिणाम तभी मिलते हैं जब पूरा देश इसमें भाग लेता है.''

अपने स्किन कलर के कारण पक्षपात का सामना कर चुकीं सुहाना खान ने भी इस कदम की सराहना की.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर ब्रांड की घोषणा को दोहराने वाली पोस्ट साझा की. जिसमें लिखा था, "हिंदुस्तान यूनिलीवर ने घोषणा की है कि वह अपनी स्किन लाइटनिंग क्रीम 'फेयर एंड लवली' को री-ब्रांड करेगी और उत्पाद के नाम से 'फेयर' शब्द को हटा देगी."

PC-Suhana Khan Instagram

बिपाशा बसु ने अपनी स्किन टोन के बारे में बात करते हुए एक पॉवरफुल नोट शेयर किया.

अभय देओल ने इस फैसले को एक सुंदर शुरुआत कहा.

अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'मुझे लगता है कि भारत की तरह, बहुत से ऐसे देश हैं जहां अंग्रेज़ों ने राज किया. अक्सर ऐसे देशों में ग़ुलामी एक मानसिक रूप भी धारण कर लेती है. हमें लगने लगता है की हमारा रंग, हमारी भाषा, हमारा खाना अच्छा नहीं है... और यही अंग्रेज़ हमें लगातार बताते भी थे... ये दुर्भाग्यवश है की हम अपनी ही चीज़ों को हीन, (inferior) समझकर उन्हें बदलने की कोशिश करते हैं... बचपन से ये बताया जाता है कि गोरा रंग ही ख़ूबसूरत है ! पहले तो फ़िल्मों में गाने भी यू ही बनते थे जैसे कि ... "हम काले हैं तो क्या हुआ दिल वालें हैं"... क्या ऐसा गाना आज की डेट में बन सकता है? सब चीज़ों को बदलने में समय लगता है... हमें अपने रंग पर गर्व होना चाहिए!'

अपनी पोस्ट के साथ रिचा ने एक तस्वीर भी साझा की.जिसमें वह एक टी-शर्ट पहने नजर आ रही हैं. जिसमें लिखा है 'नोट फेयर बट लवली'

एचयूएल ने एक बयान में कहा, पिछले एक दशक में फेयर एंड लवली के विज्ञापन ने महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया. ब्रांड का विजन सुंदरता को लेकर एक समग्र दृष्टिकोण को अपनाना है.

इसके अलावा एचयूएल ने फेयर एंड लवली की पैकेजिंग से 'फेयर/फेयरनेस' 'व्हाइट/व्हाइटनिंग' और 'लाइट/लाइटनिंग' जैसे शब्दों को भी हटा दिया.

Read More: सनी देओल ने खोला राज, हर निर्माता ने शुरू में नकार दी थी 'घायल'

अभी एचयूएल नए नाम के लिए रेगुलेटरी से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहा है. अगले कुछ महीनों में नाम बदलने की उम्मीद है.

इनपुट-आईएएनएस

Last Updated : Jun 26, 2020, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details