मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का शुक्रिया अदा किया है, क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर हर उस इंसान के प्रति आभार जताया है जिसने न्याय के लिए उनकी इस लड़ाई में उनके परिवार का साथ निभाया है.
श्वेता ने ट्विटर पर अपने भाई के हर एक वॉरियर को सलाम किया है और साथ ही यह भी कहा है कि इस वक्त हमें एकजुट रहने की आवश्यकता है क्योंकि सीबीआई सुशांत मामले पर जांच कर रही है.
पोस्ट के साथ श्वेता ने वरिष्ठ अधिवक्ता विकास पर एक वीडियो क्लिप भी साझा किया है, जो सुशांत के परिवार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
वीडियो में विकास एक न्यूज चैनल संग बात करते हुए यह कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें कंगना से कोई दिक्कत नहीं है और न ही फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद भेदभाव की स्थिति पर उन्होंने साफ तौर पर जो कहा है उससे है.
वीडियो को साझा करते हुए श्वेता ने लिखा, "मैं भाई के हर एक वॉरियर को सलाम करती हूं। आप लोग ही हमारी ताकत और सही मायनों में रियल हीरो हैं। अभी हम सभी को एकजुट रहना होगा। मैं एकता और समझ दारी से काम लेने का अनुरोध करती हूं।"
कंगना ने इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "धन्यवाद श्वेता दी..आपके इन सह्रदय शब्दों के लिए आपका शुक्रिया। मामले में जो सही में संदिग्ध है वे काफी चतुराई दिखा रहे हैं. मेरे खिलाफ सभी अफवाहों का खंडन करने के लिए आपका शुक्रिया."
बता दें कि पिछले दिनों विकास सिंह ने एक इंटरव्यू में कंगना रनौत को लेकर कहा था, 'वह सिर्फ अपना एजेंडा चला रही हैं और उन लोगों पर निशाना साध रही हैं, जिनके साथ उनके पर्सनल इश्यूज हैं. वह अपनी ही ट्रिप पर जा रही हैं. परिवार की ओर से दर्ज कराई एफआईआर का इन दावों से कोई लेना-देना नहीं है. सुशांत भेदभाव का शिकार हुए होंगे, लेकिन इस केस में यह जांच का प्राइमरी कोर्स नहीं हो सकता. इसका छोटा-मोटा योगदान हो सकता है, लेकिन मुख्य केस यह है कि रिया और उनकी गैंग ने कैसे सुशांत को एक्सप्लॉयट किया और उन्हें खत्म कर दिया?"
सिंह ने एक अन्य इंटरव्यू में कहा था, 'वह (कंगना) जो मुद्दा (नेपोटिज्म) उठा रही हैं, वह सही है. वह इंडस्ट्री की सामान्य समस्या के बारे में बात कर रही हैं. सुशांत भी इससे (नेपोटिज्म) जूझे होंगे, लेकिन कंगना न सुशांत की दोस्त हैं और न ही उनका प्रतिनिधित्व कर रही हैं. वह जो कर रही हैं, सिर्फ अपने लिए कह रही हैं.'
इसके बाद सोशल मीडिया पर कंगना रनौत को ट्रोल किया जाने लगा था. साथ ही उन्हें बायकॉट करने की मांग भी उठने लगी थी.
बाद में एक इंटरव्यू में विकास सिंह ने अपने बयान पर सफाई दी और कहा, 'मुझे या किसी को भी कंगना से कोई शिकायत नहीं है. कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव के बारे में स्पष्ट रूप से बात की है. सुशांत भी इसके विक्टिम रहे होंगे. मैंने सिर्फ इतना कहा था कि सुशांत की मौत की वजह उस वक्त यह (भेदभाव) नहीं लग रही थी, लेकिन अगर इसे लेकर कोई डायरेक्ट लिंक निकलती है तो सीबीआई उसकी भी जांच करेगी.
इनपुट-आईएएनएस