दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना ने कसा दीपिका पर तंज, लिखा- डिप्रेशन के धंधेबाजों को पब्लिक ने औकात दिखा दी! - कंगना रनौत तंज दीपिका

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को सीबीआई को ट्रांसफर किए जाने को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया. कोर्ट ने कहा कि जांच सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए. इस फैसले के बाद एक्‍ट्रेस कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण पर तंज कसा. कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा- मेरे पीछे दोहराओ, डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को पब्लिक ने उनकी औकात दिखा दी.

Kangana Ranaut and Deepika Padukone depression posts
Kangana Ranaut and Deepika Padukone depression posts

By

Published : Aug 20, 2020, 1:15 PM IST

मुंबई: एक्ट्रेस कंगना रनौत, सुशांत सिंह राजपूत मामले में काफी सक्रिय रही हैं. उन्होंने इस केस में लगातार बड़े बयान दिए हैं और बॉलीवुड के एक तबके पर जमकर निशाना साधा है. ऐसे में अब जब केस को सीबीआई को ट्रांसफर किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है तब फिर कंगना कुछ सेलेब्स पर निशाना साध रही हैं. इसी कड़ी में उनके निशाने पर दीपिका पादुकोण हैं.

सुशांत की मौत के बाद दीपिका ने सोशल मीडिया पर डिप्रेशन पर कई पोस्ट शेयर किए थे. उन्होंने लोगों को उदासी और डिप्रेशन में फर्क बताया था. अब कंगना रनौत ने इसी सिलसिले में दीपिका पर तंज कसा है. उनके मुताबिक दीपिका डिप्रेस्ड थी, इसका मतलब ये नहीं कि सुशांत भी उसी परिस्थिति से गुजरे हों.

वह ट्वीट कर लिखती हैं- 'सच्चाई तो यही है कि मानसिक बीमारी का कोई सबूत नहीं है. क्यों एक बेहतरीन कलाकार या इंसान की इमोशनल लिंचिंग की जाती है. अगर दीपिका एक ब्रेकअप की वजह से 10 साल पहले डिप्रेस थीं, हमने माना. लेकिन फिर मुझे और सुशांत को भी तो वो सम्मान मिलना चाहिए. अगर मैं कह रही हूं कि मैं डिप्रेस नहीं हूं, अगर सुशांत के पिता बता रहे हैं कि उनका बेटा डिप्रेस नहीं था, तो मानिए ना. हम पर बीमारी क्यों थोपी जा रही है.'

इससे पहले कंगना ने तल्ख टिप्पणी करते हुए लिखा था- 'मेरे पीछे दोहराओ, डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को पब्लिक ने उनकी औकात दिखा दी.

कंगना के इस ट्वीट को दीपिका के उस ट्वीट से जोड़कर देखा जा रहा है जहां दीपिका ने कहा था कि आप डिप्रेशन से भाग नहीं सकते हैं.

Read More: सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने किया दीपिका पादुकोण को ट्रोल, लेकिन क्यों?

वैसे इससे पहले कंगना ने सुशांत केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी दिल खोलकर स्वागत किया था. उन्होंने कहा था कि इस मामले में मानवता की जीत हुई है. उन्होंने सुशांत के तमाम फैंस का भी शुक्रिया अदा किया था. मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत मामले में सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details