दिल्ली

delhi

दीपिका और सैफ की आलोचना करने पर बोलीं कंगना 'मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है'

By

Published : Jan 23, 2020, 5:51 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 3:29 AM IST

कंगना रनौत हाल ही में दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की आलोचना करती नजर आई थीं. अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही अपनी कही बात पर जोर देते हुए अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी कहा उसमें कुछ भी गलत नहीं था.

Kangana Ranaut criticism Deepika Padukone Saif Ali Khan
Kangana Ranaut criticism Deepika Padukone Saif Ali Khan

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की आलोचना कर सोशल मीडिया में हलचल पैदा कर दी, हालांकि कंगना ने बताया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है.

फिल्म की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी के अलावा अपने सह-कलाकार जस्सी गिल, ऋचा चड्ढा और नीना गुप्ता संग अपनी आगामी फिल्म 'पंगा' के एक प्रचार कार्यक्रम में शामिल हुईं कंगना ने कहा, "मुझे नहीं लगा कि मैंने इस मामले में कोई 'पंगा' लिया है. मुझे लगता है कि लोगों के भावों और विचारों को अपमानजनक तरीके से देखने से दूसरों को रोकने का यह एक सटीक समय है. मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है."

उन्होंने आगे कहा, "मेरे ख्याल से हर बार जब एक लड़की अपनी बात रखती है तो उसे आसपास के लोगों से कई सारी प्रतिक्रियाएं मिलती हैं. मुझे लगता है कि हमें इन्हें सहजता से लेना चाहिए."

हाल ही में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने टिकटॉक पर अपनी फिल्म 'छपाक' के लुक को रीक्रिएट करने का चैलेंज दिया था. तेजाब हमले जैसे किसी गंभीर मुद्दे को असंवेदनशील अंदाज में लेने के चलते सोशल मीडिया पर दीपिका को लोगों ने खूब ट्रोल किया और कंगना ने भी इसके लिए उनकी आलोचना कीं.

सैफ अली खान ने भी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित अपनी हालिया फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' की रिलीज पर एक बयान देकर लोगों के ध्यान को अपनी ओर आकर्षित किया. एक साक्षात्कार में सैफ ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह कोई इतिहास है. मुझे नहीं लगता कि अंग्रेजों से पहले भारत का कोई कॉन्सेप्ट रहा होगा."

Read More:कंगना ने की सैफ के 'कॉन्सेप्ट ऑफ इंडिया' की आलोचना, पूछा - 'अगर भारत नहीं था, तो महाभारत क्या था?'

कंगना ने सैफ के इस बयान को गलत बताते हुए उनकी भी आलोचना कीं.

यह पूछे जाने पर कि क्या उनके बयानों का अक्सर गलत मतलब निकाला जाता है, कंगना ने कहा: "हां. मैंने कई सुर्खियां पढ़ीं. जिसमें लिखा था मैं (किसी पर भड़क गई) या 'खरी खोटी सूना दी'. अगर वह (सैफ) अपने विचारों को रख सकते हैं. तो मैंने भी अपनी बात सामने रखी है. मुझे लगता है कि मीडिया सनसनीखेज (उनके रिपोर्टस में) बन जाता है. मुझे यह भी लगता है कि हमारे देश के पाठकों का भी इस तरह का स्वाद है, तो आप इसके बारे में क्या कर सकते हैं? मीडिया की गलती भी नहीं है, क्योंकि ये क्लिकबैट पत्रकारिता का समय है. यदि वे (मीडिया) 'कंगना गुस्सा हो गई' शीर्षक लिखते हैं, तो यह मानसिक व्यवहार (मीडिया और पाठकों के) को सही ठहराता है. मुझे सिर्फ यह लगता है कि यदि आप मुझसे कुछ पूछते हैं और उम्मीद करते हैं कि मुझे इसका उत्तर नहीं देना चाहिए, तो बेहतर है कि आप मुझसे सवाल न पूछें, क्योंकि मैं आपको दोतरफा उत्तर नहीं दूंगी. मैं स्वाभाविक रूप से एक सीधी-साधी इंसान हूं. "

बता दें कि कंगना और सैफ ने विशाल भारद्वाज की 2017 की रिलीज़, "रंगून" में साथ काम किया था. इसके अलावा दीपिका के टीकटोक वीडियो की आलोचना करने से पहले, कंगना के साथ-साथ उनकी बहन रंगोली चंदेल ने भी "छपाक" में उनके (दीपिका) एसिड अटैक सर्वाइवर के किरदार की सराहना की थी. संयोग से, रंगोली वास्तविक जीवन में एक एसिड अटैक सर्वाइवर है.

इनपुट-आईएएनएस

Last Updated : Feb 18, 2020, 3:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details