दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना की बहन रंगोली ने इस अदाकारा को कहा बॉलीवुड की बैड गर्ल - रंगोली बोली बीटाउन की बैड गर्ल हैं रेखा

दिग्गज एक्ट्रेस रेखा की अदा और खूबसूरती का हर कोई दीवाना है. फिल्मों में अपने किरदारों से रेखा ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. उन्हें एवरग्रीन अदाकारा कहा जाता है. ऐसे में कंगना रनौत की बहन रंगोली ने रेखा की एक पुरानी तस्वीर शेयर कर उन्हें बॉलीवुड की बैड गर्ल बताया है.

Rangoli Chandel sharing Rekha's picture
Rangoli Chandel sharing Rekha's picture

By

Published : Apr 9, 2020, 3:16 PM IST

मुंबई : फिल्म जगत की सदाबहार अभिनेत्री रेखा के चाहने वालों की बड़ी तादाद आज भी मिल जाएगी. फ़िल्मों में अपने किरदारों से निकलकर रेखा ने अपनी वर्सेटिलिटी से लोगों को दीवाना बनाया है. अब कंगना की बहन रंगोली ने रेखा की तारीफ करते हुए उनकी एक पुरानी तस्वीर शेयर कर उन्हें बॉलीवुड की बैड गर्ल बताया.

फ़िल्मफेयर की इस तस्वीर में रेखा का लुक और गेटअप किसी को भी प्रभावित कर सकता है. उनके इस अंदाज़ पर फ़िदा रंगोली ने लिखा- रेखा जी बी-टाइन की अल्टीमेट बैड गर्ल क्यों हैं, इसकी याद दिलाने वाली एक तस्वीर.

रेखा की इस तस्वीर को काफ़ी लोग पसंद भी कर रहे हैं और दिलचस्प बात यह है कि यूज़र्स इसकी तुलना कंगना से कर रहे हैं.

तस्वीर के जवाब में एक यूज़र ने लिखा कि उन्हें लगा यह कंगना की तस्वीर है. रेखा जी लीजेंड हैं.

PC-Social media

वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा कि पहली नज़र में उन्होंने कंगना समझा. कंगना रेखा जी से काफ़ी मिलती हैं.

एक और यूज़र ने तो सलाह दी कि कंगना और रेखा जी को एक फ़िल्म साथ में करनी चाहिए, जिसमें दोनों मां-बेटी के किरदार निभाएं.

वहीं एक यूज़र ने कंगना को रेखा जैसा लुक धाकड़ में अपनाने की सलाह देते हुए लिखा रंगून में उनका शॉर्ट हेयर के साथ स्किनी लुक काफ़ी अच्छा लगा. रेखा इस लुक में क़ातिलाना लग रही हैं.

कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों उनके पास 'थलाइवी' और 'धाकड़' जैसी फिल्में हैं. हालांकि, इस समय कोरोना वायरस के चलते फिल्मों की शूटिंग बंद है तो कंगना परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'पंगा' रिलीज हुई थी, जिसे काफी पसंद किया गया था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details