मुंबई : अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि कलाकारों के लिए नेपोटिज्म के बाद एक और सबसे बुरी चीज है नाइट शिफ्ट से गुजरना.
कंगना ने रविवार की देर रात ट्वीट किया. उन्होंने कहा, 'वंशवाद और मूवी माफिया के अलावा एक और समस्या जो एक्टर होने के तौर पर परेशान करती है, वह है नाइट शिफ्ट. जब सूरज उगता है, तब आप सोते हैं. बॉडी क्लॉक और फूड साइकल पूरी तरह बिगड़ गया है. शुरुआती कुछ रातों में मैं भूख न लगने की समस्या से परेशान थी. शरीर के सेट होने का इंतजार कर रही हूं.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना ने हाल ही में मणिकर्णिका फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा' की घोषणा की थी. घोषणा के दूसरे ही दिन दिद्दा : द वारियर क्वीन ऑफ कश्मीर' को लेखक ने अभिनेत्री पर कहानी चुराने का आरोप लगाया था.