दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जानें बॉलीवुड में नेपोटिज्म के अलावा कौन सी चीज से परेशान हैं कंगना रनौत - बॉडी क्लॉक

कंगना रनौत अक्सर बॉलीवुड में चल रहे कथित नेपोटिज्म और मूवी माफिया पर तंज कसती रहती हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि इन सब के अलावा बॉलीवुड की एक और चीज है जो उन्हे परेशान करती है. जानें विस्तार से...

Kangana shares most awful thing about being actor after nepotism
जानें बॉलीवुड में नेपोटिज्म के अलावा कौन सी चीज से परेशान हैं कंगना रनौत

By

Published : Jan 18, 2021, 5:55 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि कलाकारों के लिए नेपोटिज्म के बाद एक और सबसे बुरी चीज है नाइट शिफ्ट से गुजरना.

कंगना ने रविवार की देर रात ट्वीट किया. उन्होंने कहा, 'वंशवाद और मूवी माफिया के अलावा एक और समस्या जो एक्टर होने के तौर पर परेशान करती है, वह है नाइट शिफ्ट. जब सूरज उगता है, तब आप सोते हैं. बॉडी क्लॉक और फूड साइकल पूरी तरह बिगड़ गया है. शुरुआती कुछ रातों में मैं भूख न लगने की समस्या से परेशान थी. शरीर के सेट होने का इंतजार कर रही हूं.'

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना ने हाल ही में मणिकर्णिका फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा' की घोषणा की थी. घोषणा के दूसरे ही दिन दिद्दा : द वारियर क्वीन ऑफ कश्मीर' को लेखक ने अभिनेत्री पर कहानी चुराने का आरोप लगाया था.

पढ़ें : कंगना ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

कंगना फिल्म 'थलाइवी', 'धाकड़' और 'तेजस' में भी नजर आने वाली हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details