दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना ने छेड़ी 'लीगल' जंग, भेजा नोटिस - Ekta kapoor

अभिनेत्री कंगना रनौत और जर्नलिस्ट जस्टिन राव के बीच चल रही कॉन्ट्रोवर्सी ने एक नया मोड़ ले लिया है. कंगना ने जर्नलिस्ट को सपोर्ट करने को लेकर एंटरटेंमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को लीगल नोटिस भेज दिया है. पढ़ें क्या है पूरा मामला...

k

By

Published : Jul 14, 2019, 8:28 AM IST

मुंबईः अपने बेबाक अंदाज को लेकर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत फिर विवादों में हैं. हाल ही में अभिनेत्री की अपकमिंग फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के सॉन्ग लॉन्च पर एक पत्रकार के साथ तीखी बहस हो गई थी. कई दिनों बाद भी ये कंट्रोवर्सी थमने का नाम नहीं ले रही है, इस मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है.क्वीन कंगना जो कि अक्सर कॉन्ट्रोवर्सीज से घिरी रहती हैं, ने हाल ही में हुए उनके अपकमिंग फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के सॉन्ग लॉन्च पर एक पत्रकार से भिड़ एक नई कंट्रोवर्सी को हवा दे दी. इस मामले में अब कंगना ने 'लीगल नोटिस' भेजा है.

पढ़ें- एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने किया कंगना का बहिष्कार

पढ़ें- कंगना की झड़प पर एकता कपूर ने मांगी माफी


दरअसल सॉन्ग लॉन्च के दौरान हुई कंट्रोवर्सी के बाद 'एंटरटेंमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड' ने कंगना रनौत का बहिष्कार करने का फैसला लिया था, जिसके बाद फिल्म की प्रोड्यूसर 'एकता कपूर' ने लिखित रूप में गिल्ड से माफी भी मांगी.
मगर कंगना ते कंगना हैं, वो कहां मानने वाली हैं, कंगना ने अब 'एंटरटेंमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड' और 'प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया' के मेम्बर्स को लीगल नोटिस भेज इस कंट्रोवर्सी की 'आग में घी डालने' जैसा काम किया है.

'जर्नलिस्ट 'जस्टिन राव' जो कि अनप्रोफेशनल और इल्लिगल कामों के लिए अक्यूज्ड हैं, उसको सपोर्ट करने के लिए, 'गलत', 'अनैतिक' और 'इल्लिगल एक्टीविटीज' के तहत लीगल नोटिस भेजा गया है.'
अभिनेत्री का आरोप था कि पत्रकार ने एक अच्छे खासे इंटरव्यू के बाद भी उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'मनिकर्णिका' के बारे में बहुत गलत लिखा था, हालांकि पत्रकार ने इसका साफ-साफ खंडन किया.

खैर, अब देखते हैं एक छोटी सी बहस से शुरू हुई ये कंट्रोवर्सी लीगल नोटिस के बाद कौन-कौन से और मोड़ लेगी और क्या इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी का असर कंगना की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के सक्सेस पर भी पडे़गा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details