हर कोई मेरे लिए "जजमेंटल" ही रहा है- कंगना रनौत - Kangana controversy
"जजमेंटल है क्या" की रिलीज के लिए तैयार कंगना का कहना है कि बॉलीवुड में उनके शुरुआती दिनों से ही हर कोई उन्हें जज करता था.
मुंबई: कंगना रनौत का कहना है कि उन्हें हमेशा लोगों द्वारा जज किया गया है - खासकर बॉलीवुड में उनके शुरुआती दिनों में - और लोगों ने हमेशा उनके बारे में "गलत कहानियों" का प्रचार किया है.
कंगना ने आईएएनएस को बताया, "मुझे आंका गया है, खासकर मेरे शुरुआती दिनों में, जब मैं इंडस्ट्री में नई थी. हर कोई मुझे जज करता था, शायद इसलिए कि मैं पहाड़ों से हूं और लोगों को उन जगहों पर जीवन का अंदाजा नहीं है. सभी लोग मेरे बारे में गलत ही सोचा करते थे."
अपनी अगली फिल्म "जजमेंटल है क्या" की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना का कहना है कि वह फिल्म के शीर्षक 'जजमेंटल' से बिल्कुल भी रिलेट नहीं करतीं, यानी वह किसी के बारे में भी पहले से कोई राय नहीं बनाती हैं.
कंगना ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं एक जजमेंटल पर्सन हूं.'
बता दें कि फिल्म 'जजमेंटल है क्या' 26 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म में कंगना के अपोजिट राजकुमार राव नज़र आएंगे.