दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना ने लोहड़ी की दी बधाई, बचपन की फोटो की शेयर - कंगना ने लोहड़ी की दी बधाई

अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोहड़ी के दिन उनके बचपन में मनाई जाने वाली लोहड़ी को याद किया. उन्होंने याद किया कि कैसे जब वह छोटी थीं उनके हिमाचल वाले घर पर लोहड़ी गाई जाती थी.

Kangana reminisces about childhood Lohri celebrations
कंगना ने लोहड़ी की दी बधाई, बचपन की फोटो की शेयर

By

Published : Jan 13, 2021, 3:21 PM IST

मुंबई : आज लोहड़ी के दिन बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने याद किया कि कैसे वह हिमाचल प्रदेश में अपने बचपन के दिनों में लोहड़ी मनाया करती थीं. अभिनेत्री कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह बैंगनी रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं.

उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा,' हिमाचल में हमारे यहां लोहड़ी गाने की परंपरा है, जब मैं छोटी थी, तो बच्चे समूह बनाकर लोहड़ी गाते थे और पैसे/मिठाइयां लेते थे. गांवों और संयुक्त परिवारों के बच्चों को शहर के एकल परिवार के बच्चों की अपेक्षा ज्यादा मौज-मस्ती करने को मिलता था. 2021 लोहड़ी की शुभकामनाएं.

बता दें कि कल कंगना ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर अपने गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि दुनिया से मोहभंग होने पर उन्होंने उन्हें (कंगना) एक उद्देश्य दिया. उन्होंने ट्वीट कर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्होंने बताया कि कैसे उनकी शिक्षाओं ने उस समय उनकी मदद की जब उन्हें कोई उम्मीद नहीं थी.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री ने अपनी अगली फिल्म 'धाकड़' की तैयारी शुरू कर दी है.

पढ़ें : देशद्रोह मामला : बॉम्बे HC ने कंगना की गिरफ्तारी पर 25 जनवरी तक लगाई रोक

इस बीच, अभिनेत्री ने अपनी अगली फिल्म 'धाकड़' की तैयारी शुरू कर दी है. वह 'थलाइवी' और 'तेजस' फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details