दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोविड की दूसरी लहर के बीच कंगना की 'थलाइवी' की रिलीज डेट टली - कंगना रनौत

कोविड के बढ़ते मामलों के बीच कंगना रनौत अभिनीत फिल्म थलाइवी की रिलीज डेट टाल दी गई है. फिल्म 23 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने वाली थी.

Kangana Ranaut's 'Thalaivi' postponed amid Covid second wave
कोविड की दूसरी लहर के बीच कंगना की 'थलाइवी' की रिलीज डेट टली

By

Published : Apr 9, 2021, 7:51 PM IST

मुंबई :कंगना रनौत अभिनीत फिल्म थलाइवी की रिलीज डेट कोविड के बढ़ते मामलों के कारण टाल दी गई है. फिल्म 23 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने वाली थी.

फिल्म के निर्माताओं की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'थलाइवी ट्रेलर के लिए आपने जो जबरदस्त प्रतिक्रिया और बिना शर्त प्यार दिखाया है, उसके लिए हम बेहद आभारी हैं.'

पढ़ें : कंगना ने 'चली चली' गाने के लिए ऐसे की तैयारी

बयान में फिल्म की टीम को धन्यवाद देते हुए लिखा,'एक टीम के रूप में, हमने इस फिल्म को बनाने में बहुत त्याग किया है और कलाकारों और क्रू के प्रत्येक सदस्य को धन्यवाद जिन्होंने इस चुनौतीपूर्ण लेकिन उल्लेखनीय यात्रा में हमारा समर्थन किया है.'

कोविड की दूसरी लहर के बीच कंगना की 'थलाइवी' की रिलीज डेट टली

पढ़ें : राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद कंगना ने सभी को दिया धन्यवाद

मेकर्स ने कहा कि कोविड -19 मामलों में खतरनाक वृद्धि, सावधानियों और लॉकडाउन के कारण, भले ही हमारी फिल्म 23 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार है, हम सरकार के नियमों समर्थन करना चाहते हैं और थलाइवी की रिलीज को स्थगित करने का फैसला किया है.

फिल्म का निर्देशन एएल विजय ने किया है. फिल्म में अरविंद स्वामी, प्रकाश राज, मधू और भाग्यश्री जैसे कलाकार भी हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details