मुंबई :कंगना रनौत अभिनीत फिल्म थलाइवी की रिलीज डेट कोविड के बढ़ते मामलों के कारण टाल दी गई है. फिल्म 23 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने वाली थी.
फिल्म के निर्माताओं की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'थलाइवी ट्रेलर के लिए आपने जो जबरदस्त प्रतिक्रिया और बिना शर्त प्यार दिखाया है, उसके लिए हम बेहद आभारी हैं.'
पढ़ें : कंगना ने 'चली चली' गाने के लिए ऐसे की तैयारी
बयान में फिल्म की टीम को धन्यवाद देते हुए लिखा,'एक टीम के रूप में, हमने इस फिल्म को बनाने में बहुत त्याग किया है और कलाकारों और क्रू के प्रत्येक सदस्य को धन्यवाद जिन्होंने इस चुनौतीपूर्ण लेकिन उल्लेखनीय यात्रा में हमारा समर्थन किया है.'