दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मार्केट में आई 'मणिकर्णिका डॉल', कंगना रनौत की टीम ने शेयर की तस्वीर - कंगना रनौत मणिकर्णिका डॉल

कंगना रनौत की टीम ने 'मणिकर्णिका डॉल' की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. जो इन दिनों बच्चों के बीच खासी लोकप्रिय हो रही है. कंगना की टीम ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें एक तरफ मणिकर्णिका डॉल नजर आ रही है जबकि दूसरी तरफ कंगना रनौत मणिकर्णिका वाले अपने लुक में दिखाई दे रही हैं.

Kangana Ranaut's Manikarnika doll
Kangana Ranaut's Manikarnika doll

By

Published : Jul 10, 2020, 6:44 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की सोशल मीडिया टीम ने साल 2019 में आई अभिनेत्री की फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' में उनके द्वारा निभाए गए किरदार के तौर पर डिजाइन की गई गुड़िया की तस्वीर साझा की है.

मणिकर्णिका डॉल को साड़ी व पारंपरिक भारतीय आभूषणों से सजाया गया है, जो फिल्म में कंगना के लुक से प्रेरित है.

तस्वीर को ट्विटर पर साझा करते हुए टीम ने लिखा, "मणिकर्णिका डॉल बच्चों की नई पसंद है. यह अच्छी बात है जब बच्चे अपने नायकों के बारे में सीखते हुए बड़े होते हैं और देशभक्ति व बहादुरी से प्रेरित होते हैं."

'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' पिछले साल 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. कंगना फिल्म में शीर्षक भूमिका में थीं और यह फिल्म एक निर्देशक के तौर पर उनके डेब्यू को चिन्हित करती है.

इस फिल्म के बाद कंगना ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम भी मणिकर्णिका फिल्म्स रख दिया.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details