मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बेबाकी से अपनी राय रख रही हैं और बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मुद्दे पर अपनी आवाज एक बार फिर से बुलंद कर रही हैं. सुशांत आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस ने कंगना को नोटिस भेजा कि वह मुंबई आकर अपने बयान दर्ज कराएं.
अब कंगना के वकील की तरफ से मुंबई पुलिस को जवाब भेजा गया है कि कंगना फिलहाल मनाली में ही रहेंगी क्योंकि मुंबई में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में या तो मुंबई पुलिस का कोई कर्मचारी वहां आकर उनके बयान दर्ज करा ले या अगर ऐसा मुमकिन नहीं है तो फिर इलेक्ट्रॉनिक मीडियम के जरिए भी कंगना अपना स्टेटमेंट दे सकती हैं. इसके लिए मुंबई पुलिस अपने सारे सवाल कंगना को भेज दें.
कंगना के वकील की तरफ से मुंबई पुलिस को जो जवाब दिया गया है उसमें कहा गया है कि कंगना हर तरह की मदद करने के लिए तैयार हैं. वह अपनी बात बेबाकी से रखेंगी, बशर्ते मुंबई पुलिस अपने सवाल ईमेल के जरिए भेज दें.
उन्होंने कहा, कंगना 17 मार्च से ही मनाली वाले अपने घर में हैं. वह इस जांच में पूरी तरह से सहयोग करना चाहती हैं लेकिन वह साथ में लॉकडाउन का पालन भी करना चाहती हैं.
मालूम हो कि बीते दिन खबरें थीं कि मुंबई पुलिस कंगना को पूछताछ के लिए बुलाएगी और उन्हें समन भेजेगी. हालांकि खबरों के मुताबिक इससे पहले 3 जुलाई को बांद्रा पुलिस समन की एक कॉपी लेकर कंगना रनौत के खार जिमखाना स्थित घर पर भी पहुंची थी.