दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

गांधी जयंती पर रिलीज होगी कंगना की फिल्म 'धाकड़' - धाकड़ गांधी जयंती पर रिलीज होगी

कंगना रनौत की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धाकड़' की रिलीज की तारीख तय हो चुकी है. फिल्म 1 अक्टूबर, 2021 को यानी कि गांधी जयंती के दिन बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. कंगना ने सोशल मीडिया पर रिलीज डेट की जानकारी देते हुए फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया है.

Kangana Ranaut's 'Dhaakad' in theatres on Gandhi Jayanti weekend
गांधी जयंती पर रिलीज होगी कंगना की फिल्म 'धाकड़'

By

Published : Jan 18, 2021, 3:43 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी आगामी फिल्म धाकड़ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. रिलीज डेट की जानकारी देते हुए अभिनेत्री ने फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया है.

कंगना ने सोशल मीडिया पर बताया कि 1 अक्टूबर, 2021 को धाकड़ बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. नए पोस्टर में अभिनेत्री एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. फिल्म में वह एजेंट अग्नि का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगी. अभिनेत्री फिलहाल मध्य प्रदेश के भोपाल में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.

'धाकड़' का पोस्टर और रिलीज की तारीख शेयर करते हुए, कंगना ने लिखा, ' वह निडर और उग्र है! वह एजेंट अग्नि है, भारत की पहली महिला नेतृत्व वाली एक्शन थ्रिलर, # धाकड़, 1 अक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.'

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना ने हाल ही में मणिकर्णिका फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा' की घोषणा की थी. घोषणा के दूसरे ही दिन दिद्दा : द वारियर क्वीन ऑफ कश्मीर' को लेखक ने अभिनेत्री पर कहानी चुराने का आरोप लगाया था.

पढ़ें : कंगना रनौत पर 'दिद्दा' की कहानी चुराने का लगा आरोप

कंगना फिल्म 'थलाइवी' और 'तेजस' में भी नजर आने वाली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details