मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने ड्रग्स लेने के दुष्प्रभावों को लेकर लोगों को गंभीर चेतावनी दी है.
कंगना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से कहा, "ड्रग्स हो सकता है कि आपको कुछ देर के लिए ऊंचाई पर ले जाए, लेकिन वास्तव में यह आपको डिप्रेशन की गहराई में धकेल देता है. ऐसी चीजों का सेवन करें जो, आपको कभी पीछे लेकर नहीं जाती. धरती के पास आपको देने के लिए बहुत कुछ है. ताजे गन्ने के जूस को देखिए, जिसमें पिंक सॉल्ट और नींबू का रस है."
कंगना ने यह ट्वीट ऐसे वक्त किया है, जब उन्होंने एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर दावा किया था कि बॉलीवुड में ड्रग्स आम चीज है.