दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना रनौत ने ड्रग्स के घातक प्रभाव को लेकर दी चेतावनी - Kangana Ranaut tweet

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में कई तरह के मुद्दे सामने आ रहे हैं. इन सबके बीच अभिनेत्री कंगना रनौत हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रख रही हैं. इन दिनों बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा जोरों पर है. ऐसे में कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा कि ड्रग्स आपको डिप्रेशन की गहराई में धकेल देता है. इसलिए ऐसी चीजों का सेवन करें जो आपके लिए फायदेमंद हों.

Kangana Ranaut warns against harmful effects of drugs
कंगना रनौत ने ड्रग्स के घातक प्रभाव को लेकर दी चेतावनी

By

Published : Aug 28, 2020, 3:19 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने ड्रग्स लेने के दुष्प्रभावों को लेकर लोगों को गंभीर चेतावनी दी है.

कंगना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से कहा, "ड्रग्स हो सकता है कि आपको कुछ देर के लिए ऊंचाई पर ले जाए, लेकिन वास्तव में यह आपको डिप्रेशन की गहराई में धकेल देता है. ऐसी चीजों का सेवन करें जो, आपको कभी पीछे लेकर नहीं जाती. धरती के पास आपको देने के लिए बहुत कुछ है. ताजे गन्ने के जूस को देखिए, जिसमें पिंक सॉल्ट और नींबू का रस है."

कंगना ने यह ट्वीट ऐसे वक्त किया है, जब उन्होंने एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर दावा किया था कि बॉलीवुड में ड्रग्स आम चीज है.

साथ ही ये भी कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री का सबसे लोकप्रिय ड्रग्स कोकिन है. अभिनेत्री ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जांच में मदद की पेशकश की थी और इसके बदले केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग की थी.

पढ़ें : दिसंबर से शुरू होगी 'तेजस' की शूटिंग, कंगना ने ट्वीट कर दी खुशखबरी

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details