मुंबई: पूजा भट्ट ने हाल ही में अपने एक ट्वीट में इस बात का जिक्र किया कि भट्ट कैंप ने ही अपनी फिल्म 'गैंगस्टर' के जरिए अभिनेत्री कंगना रनौत को इंडस्ट्री में पेश किया.
अब कंगना रनौत की सोशल मीडिया टीम ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि उन्हें इंडस्ट्री में लाने के लिए वह भट्ट की प्रोडक्शन कंपनी विशेष फिल्म्स की आभारी हैं.
उन्होंने कहा, कंगना का मकसद सिर्फ इस तथ्य को उजागर करना था कि फिल्म इंडस्ट्री में बाहर से आने वाली प्रतिभाएं भी बेहतर बर्ताव पाने की हकदार हैं.
कंगना की टीम ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा, "पूजा जी कंगना खुद को लॉन्च करने के लिए विशेष फिल्म्स के प्रति शुक्रगुजार हैं, वह बस इतना चाहती हैं कि आउटसाइडर्स के साथ भी अच्छा बर्ताव हो.
उन्होंने आगे कहा, वह शुक्रगुजार हैं कि उनके पूर्व प्रेमी ने उनके साथ रिश्ता तोड़ लिया, लेकिन वह चाहती थीं कि यह इज्जत के साथ किया जाए. वह खुद को खुशनसीब मानती हैं कि मर्दों की इस दुनिया में उन्हें कामयाबी मिली और वह पितृसत्ता का अंत चाहती हैं."
मालूम हो कि पूजा भट्ट ने गुरुवार को वीडियो शेयर किया, जिसमें कंगना रनौत फिल्म गैंगस्टर के लिए अवॉर्ड लेती नजर आ रही है.
इस दौरान कंगना महेश भट्ट और मुकेश भट्ट की तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद दे रही हैं. साथ ही अवॉर्ड लेने जाते वक्त कंगना मुकेश भट्ट के गले लगती भी नजर आ रही हैं.
इस वीडियो में कंगना कहती हैं कि मुकेश भट्ट, भट्ट साहब और अनुराग बसु की बदौलत ही आज वह इस मुकाम पर हैं.
पूजा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा- शायद वीडियो भी झूठ बोलते हैं? मैं इन सभी आरोपों को समझदार लोगों के लिए छोड़ती हूं. बेहतर यही होगा कि मैं सबके सामने फैक्ट्स रखूं.
इससे पहले बुधवार सुबह पूजा ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए नेपोटिज्म पर चल रही बहस को लेकर अपनी बात कही थी. इसी दौरान उन्होंने कंगना का नाम लिया था.
बता दें कि कंगना ने 2006 में विशेष फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'गैंगस्टर' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था. विशेष फिल्म्स महेश भट्ट और उनके भाई मुकेश भट्ट का बैनर है.
अपने पहले ट्वीट में पूजा ने लिखा था, 'नेपोटिज्म के हॉट टॉपिक पर टिप्पणी करने के बारे में पूछा गया था, जिसके बारे में लोग काफी गुस्से में हैं। एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो एक ऐसे 'परिवार' से आता है, जिसने पूरे फिल्म उद्योग की तुलना में कहीं ज्यादा नए प्रतिभाशाली अभिनेताओं, संगीतकारों और तकनीशियनों को लॉन्च किया है, मैं केवल हंस सकती हूं.'
अपने अगले ट्वीट में पूजा ने लिखा था, 'एक समय वो भी था जब भट्ट परिवार पर स्थापित अभिनेताओं के खिलाफ कुछ करने के आरोप लगते थे और केवल नए कलाकारों के साथ काम करने / उन्हें लॉन्च करने और बड़े सितारों का पीछा नहीं करने को लेकर हीन महसूस कराया जाता था। और अब वही लोग नेपोटिज्म कार्ड खेल रहे है? गूगल और ट्वीट करने वाले लोग बिना सोचे समझे कुछ ना बोलें.'
वहीं तीसरे ट्वीट में पूजा ने लिखा था, 'कंगना रनोट एक महान प्रतिभा है, अगर नहीं होतीं तो विशेष फिल्म्स के द्वारा उन्हें फिल्म 'गैंगस्टर' में लॉन्च नहीं किया गया होता। हां अनुराग बासु ने उन्हें खोजा था, लेकिन विशेष फिल्म्स ने उनके नजरिए का साथ दिया और फिल्म में निवेश किया। ये कोई छोटी बात नहीं। यहां मैं उनके सभी प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामना देना चाहूंगी.'
इनपुट-आईएएनएस