नाथद्वारा : कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म तेजस की शूटिंग राजस्थान के अलग-अलग हिस्सो में कर रही हैं. हाल ही में वह उदयपुर पहुंची थी जहां उन्होंने श्रीनाथजी के दर्शन किए.
एक्ट्रेस ने अपनी आगामी फिल्म थलाइवी के लिए मन्नत भी मांगी. इस दौरान कंगना ने कहा कि श्रीनाथजी के दर्शन करने के बाद उन्हे अलग अनुभव हुआ, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ.
नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन करने पहुंची कंगना पढ़ें- उदयपुर पहुंची एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया खास मैसेज...
कंगना ने अपने अनुभव को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया. उन्होंने लिखा कि जब वह श्रीनाथजी के सामने खड़ी हुईं तब अपने आंसू रोक नहीं पाईं और वह वहां से लौटना नहीं चाहती थीं.
बता दें, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल है तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी'. इस फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया है, जिसमें उनकी फिल्मों से लेकर राजनीति तक का सफर दिखाया गया है. वहीं, अब 'थलाइवी' का पहला गाना 'चली चली' रिलीज हो चुका है. इस गाने में कंगना रनौत ने जयललिता के अंदाज को बखूबी कॉपी किया है.