शिमला : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुंबई जाने से पहले अपना कोरोना टेस्ट करावाय. आज कंगना का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है. मनाली में अभिनेत्री के घर स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल लेने गई थी. कुछ देर में उनकी कोरोना रिपोर्ट आ जाएगी.
बता दें, कंगना रनौत को गृह मंत्रालय से वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है. कंगना ने वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर केंद्र का आभार जताया है.
वहीं, प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर ने कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने का स्वागत किया है. कंगना के वाई श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने पर सीएम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी धन्यवाद किया है.
कंगना रनौत का हुआ कोरोना टेस्ट, शाम तक आएगी रिपोर्ट गौरतलब है कि कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद तथाकथित बॉलीवुड माफिया पर लगातार हमला करती नजर आ रही हैं. अभिनेत्री लगातार सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता को न्याय दिलाने के लिए अपील कर रही हैं.
पढ़ें : कंगना का आरोप- मुंबई दफ्तर तोड़ने पहुंचे बीएमसी अधिकारी
साथ ही मीडिया से बात करते हुए फिल्मी सितारों पर वह निशाना साधती रहती हैं. इसी कड़ी में कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. संजय राउत ने कंगना को मुंबई न आने की नसीहत दी थी. इस पर कंगना ने मुंबई आने का चैंलेंज किया था. इसके बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया था.