मुंबईः बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म 'छपाक' को सपोर्ट किया है. 'पंगा' में जल्द नजर आने वाली अभिनेत्री ने फिल्म की लीड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और निर्देशिका मेघना गुलजार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि फिल्म के ट्रेलर को देखकर उन्हें अपनी बहन रंगोली के एसिड अटैक की याद आई.
दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म के बारे में चर्चाएं फिल्म की अनाउंसमेंट से ही शुरू हो गई थीं. कुछ पोस्टर्स और ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म को लेकर देशभर में चर्चाएं हुईं. छपाक में मालती के कैरेक्टर के जरिए एसिड-अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी को दर्शाया गया है, जिनपर महज 15 साल की उम्र में उन्हीं के बॉयफ्रेंड ने एसिड से हमला किया था.
एसिड अटैक सर्वाइवर्स के आत्म विश्वास को फिल्म में मुख्य रूप से दिखाया गया है.
कंगना ने दीपिका-मेघना को शुक्रिया कहा, 'छपाक' देख रंगोली के एसिड अटैक की आई याद - कंगना ने दीपिका मेघना को शुक्रिया कहा
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने वीडियो के जरिए आने वाली फिल्म 'छपाक' को बनाने के लिए दीपिका-मेघना को शुक्रिया कहा, अभिनेत्री को फिल्म का ट्रेलर देखकर अपनी बहन रंगोली के एसिड अटैक की याद आ गई.
कंगना ने दीपिका-मेघना छपाक के लिए को शुक्रिया कहा
पढे़ं- तनुश्री ने नाना पाटेकर को दी चेतावनी, की सरेंडर की मांग
एसिड-अटैक जैसी हिंसा को लेकर फिल्म बनाने के लिए कंगना ने दीपिका-मेघना को शुक्रिया कहा.
रंगोली ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, 'दर्द अभी भी उठता है. हमारा परिवार #छपाक टीम को शुक्रिया कहता है क्योंकि यह कहानी कही जानी जरूरी थी.. @deepikapadukone @meghnagulzar @foxstarhindi.'